scriptटेलीकाॅम कंपनियों ने दिया प्रीपेड ग्राहकों को झटका, 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा आपका खर्च | Vodafone-Idea customers big shock, 42 percent mobile bill increase | Patrika News

टेलीकाॅम कंपनियों ने दिया प्रीपेड ग्राहकों को झटका, 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा आपका खर्च

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2019 08:47:13 am

Submitted by:

manish ranjan

3 दिसंबर से जियो, वोडा-आईडिया और एयरटेल ने बढ़ाएंगी टैरिफ प्लान की कीमतें
एयरटेल ने सभी प्लान में 50 पैसे से लेकर 1.64 रुपए तक बढ़ाए

Vodafone-Idea customers big shock, 42 percent mobile bill increase

Vodafone-Idea customers big shock, 42 percent mobile bill increase

नई दिल्ली। 3 दिसंबर से देश के सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। खासकर प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुसीबत बढऩे वाली है। एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और रिलायंस जियो ने प्रीडेड प्लांस में टैरिफ बढ़ा दिया है। टैरिफ बढऩे के बाद ग्राहकों का खर्च 42 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा। मसलन अगर आप अभी मोबाइल बिल के रुप में 500 रुपए खर्च करते हैं तो अब आपको 710 रुपए चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : तीन दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

वोडाफोन आईडिया ने बढ़ाया टैरिफ
कंपनी के मुताबिक मौजूदा प्लान्स में दूसरी कंपनी को कॉल करने के लिए एफयूपी मिनट शामिल की है। अब इन एफयूपी मिनट के समाप्त होने के बाद दूसरी कंपनियों को कॉल किए जाने पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूलेगी। बदलाव के तहत कंपनी ने नए 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 356 दिन की वैधता वाले प्लान्स में कॉल और डाटा को महंगा कर दिया है। एक आंकलन के अनुसार, कंपनी ने नए प्लान को मौजूदा प्लान्स के मुकाबले 42 फीसदी तक महंगा कर दिया है। यह बढ़ोतरी पूरे देश में एक साथ लागू होगी।

कॉम्बो प्लान पर होगा ये असर
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर के महीने में ऑटो कंपनियों में मंदी जारी, गाडिय़ों की बिक्री में आई गिरावट

अनलिमिटेड प्लान (84 दिन की वैधता वाली)
वोडाफोन-आईडिया का यह प्लान सबसे पॉप्युलर प्लान है। इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लंबे अवधि वाले 379, 599 और 699 रुपये प्लान उतारे हैं, लेकिन इन्हें 3 दिसंबर से रिचार्ज करवाया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को 379 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 6 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

लॉन्ग टर्म प्लान (365 दिनों की वैलिडिटी)
वोडा-आईडिया ने 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान भारतीय बाजार में उतारे हैं। ग्राहकों 1,499 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। दूसरी तरफ कंपनी अपने ग्राहकों को 2,399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस की सुविधा देगी।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंंडस्ट्रीज का शेयर 1600 रुपए के पार, शेयर बाजार में बहार

जियो का नया प्लान 40 फीसदी तक होगा महंगा
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो से बात करना भी महंगा हो जाएगा। जियो ने अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान ‘ऑल इन वन’ छह दिसंबर से लागू होगा जिसमें ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलेंगे। कंपनी ने बयान में कहा, “जियो अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लाएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी। यह प्लान छह दिसंबर 2019 से लागू होगा।” कंपनी ने कहा कि हालांकि नया ऑल इन वन प्लान 40 फीसदी तक महंगा होगा, लेकिन कंपनी ने कस्टमर फस्र्ट की नीति को बरकरार रखते हुए कहा कि इसमें ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक फायदे मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः- पुरी के एयर इंडिया के बंद होने के बयान से पीक सीजन में ग्राहकों के दूरी बढऩे की आशंका

एयरटेल ने इतने बढ़ाए दाम
वहीं एयरटेल ने टैरिफ प्लान की कीमतों में 50 पैसे से लेकर 1.64 रुपए तक का इजाफा किया है। एयरटेल ने 35 रुपए और 65 रुपए वाले प्लान को 49 और 79 रुपए का कर दिया है। 49 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 38 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही 100 एमबी डाटा मिलेगा। 79 रुपए वाले टैरिफ में 63 रुपए का टॉक टाइम और 200 एमबी डाटा देगी। इन दोनों प्लानों की वैधता 28 दिनों की है। कंपनी ने 19 रुपए वाले प्लान की कीमत में बदलाव नहीं किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो