scriptWhy Mohammed Rashid Khan became inspiration for youth | युवाओं के लिए प्रेरणा बने मोहम्मद राशिद खान, जानिए दुबई शासक की किस कंपनी के हैं निदेशक | Patrika News

युवाओं के लिए प्रेरणा बने मोहम्मद राशिद खान, जानिए दुबई शासक की किस कंपनी के हैं निदेशक

locationनई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 05:41:05 am

Submitted by:

Dhirendra Mishra

मोहम्‍मद राश‍िद खान दुबई के शासक परिवार के सदस्य, "हमदान बिन अहमद अल मक्तूम" के निजी कार्यालय में व्यवसाय विकास निदेशक हैं।

mohammed_rashid_khan_.jpeg
Why Mohammed Rashid Khan became inspiration for youth

नई दिल्‍ली। आज भारतीय सिर्फ देश में ही नहीं बल्‍कि देश के बाहर भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जिसकी वजह से वो युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं और उनकी जैसी सफलता पाना चाहते हैं। आज हम बात कर रहे हैं मोहम्‍मद राश‍िद खान की। जो मौजूदा समय में एशिया और मध्य पूर्व में एंटरप्रेन्योर के क्षेत्र में एक मशहूर चेहरा बन चुके हैं। मोहम्‍मद राश‍िद खान दुबई के शासक परिवार के सदस्य, "हमदान बिन अहमद अल मक्तूम" के निजी कार्यालय में व्यवसाय विकास निदेशक हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.