नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 05:41:05 am
Dhirendra Mishra
मोहम्मद राशिद खान दुबई के शासक परिवार के सदस्य, "हमदान बिन अहमद अल मक्तूम" के निजी कार्यालय में व्यवसाय विकास निदेशक हैं।
नई दिल्ली। आज भारतीय सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जिसकी वजह से वो युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं और उनकी जैसी सफलता पाना चाहते हैं। आज हम बात कर रहे हैं मोहम्मद राशिद खान की। जो मौजूदा समय में एशिया और मध्य पूर्व में एंटरप्रेन्योर के क्षेत्र में एक मशहूर चेहरा बन चुके हैं। मोहम्मद राशिद खान दुबई के शासक परिवार के सदस्य, "हमदान बिन अहमद अल मक्तूम" के निजी कार्यालय में व्यवसाय विकास निदेशक हैं।