scriptयूट्यूब ने अमरीका में फेसबुक को पछाड़ा, बनी नंबर 2 वेबसाइट | Youtube beat Facebook become number 2 website in america | Patrika News

यूट्यूब ने अमरीका में फेसबुक को पछाड़ा, बनी नंबर 2 वेबसाइट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2018 04:56:55 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के एप के यूजर्स तो बढ़े हैं लेकिन यह इतना नहीं था कि फेसबुक अपने दूसरे पायदान को बरकरार रख सके।

Youtube

नई दिल्ली। यूट्यूब अमरीका में फेसबुक को पछाड़कर शीर्ष की नंबर 2 वेबसाइट बन गई है। फेसबुक इससे पहले लंबे समय तक इस स्थान पर थी, लेकिन पिछले दो सालों में उसके मासिक पेज विजिट में तीव्र गिरावट दर्ज की गई है, जो 8.5 अरब से घटकर 4.7 अरब रह गई है। इस कारण फेसबुक को यह स्थान गंवाना पड़ा है। सीएनबीसी की रिपोर्ट में मार्केट रिसर्च फर्म सिमिलरवेब के हवाले से बताया गया है कि फेसबुक के एप का ट्रैफिक बढ़ा है, लेकिन यह इतना अधिक नहीं था कि फेसबुक अपने दूसरे नंबर की स्थिति को बरकरार रख सके। फेसबुक ने इससे पहले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो