scriptआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में | Australia Backs Up the Use of AI in Divorces Can Chatbot Trusted? | Patrika News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2020 07:34:18 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

ऑस्ट्रेलिया में चैटबोट बना रहे तलाक के मुकद्दमों को आसान

artificial intelligence

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में

तेजी से लोगों के कामों को हथिया रहे रोबोट्स (Robots) अब पति-पत्नी के तलाक (Divorce) भी करवाने लगे हैं। जीहां, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट (Artificial Intelligence Based Chatbot) लोगों के तलाक संबंधी मामलों की देखरेख कर रहा है। ‘अमिका’ (Amica Chatbot) नाम का यह एआइ चैटबोट अपनी ऑनलाइन ऐप (Online Application) के जरिए जोड़ों को शांति से अलग होने, माता-पिता की उपस्थिति और तलाक के बाद पति-पत्नी की बच्चों, संपत्ति, खर्चों और अन्य जिम्मेदारियों को तय करने की व्यवस्था करने में भी मदद कर रहा है। इतना ही नहीं इस रोबोट की मदद से कम से कम कानूनी पचड़े में पड़े बिना आपसी समझदारी से अलग होने की सफलता दर को देखते हुए वहां तलाक लेने के इच्छुक जोड़े इसकी सेवाएं भी ले रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में

कोविड-19 में दरक गए रिश्ते
दरअसल, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया में परिवार आर्थिक तंगियों से गुजरने के दौरान गरीबी और आर्थिक तंगी के दबाव में बहुत से रिश्ते दरक गए। जोड़ों ने आपसी समझौते से एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया। द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के अनुसार, रिलेशनशिप ऑस्ट्रेलिया के सर्वेक्षण में पता चला है कि 739 उत्तरदाताओं में से 42 फीसदी ने लॉकडाउन के दौरान अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में नकारात्मकता महसूस की। अध्ययन में यह भी पता चला है कि बड़ी संख्या में दंपति तलाक संबंधी सलाह लेना चाहते हैं। इन नतीजों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी अमिका के उपयोग का समर्थन किया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में

ऐसे काम करती है अमिका
अमिका की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह एआई तलाक से जुड़े कानूनी सिद्धांतों पर विचार करता है और उन्हें जोड़ों की परिस्थितियों पर लागू करता है। इसका मतलब यह है कि ऐप बड़े पैमाने पर डेटा पर निर्भर करता है। डवलपर्स ने तलाक के पूर्व एक समान मामलों के डेटा का संग्रह किया है जिसका विश्लेषण कर एआइ सुझाव देता है। हालांकि अमिका कोई पहला चैटबोट नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया में घरेलू हिंसा के पीडि़तों के लिए पेंडा और अडियू जैसी ऑनलाइन ऐप्स भी मौजूद हैं। पेंडा ऐप एआइ आधारित ऐप है जो पीडि़त को मुफ्त कानूनी सेवा, कानूनी राय और सुरक्षा जानकारी प्रदान करता है। यह ऑनलाइन कानूनी जानकारी और सलाह भी प्रदान करता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यहां चैटबोट दे रहे तलाक संबंधी सलाह, सरकार भी समर्थन में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो