टेक्नोलॉजी

कर्इ खूबियों से लैस है BSNL की एडवांस र्इ-मेल सेवा, हैकर्स करेंगे तौबा

बीएसएनएल आपके लिए नया ई-मेल अकाउंट लेकर आया है जो हैकर्स से बचाएगा। । इस ई-मेल अकाउंट को लॉक कर सकते हैं अकाउंट किसी दूसरे शहर या देश में एक्टिव नहीं हो तो वह भी कर सकेंगे। यह सब कुछ ज्योग्राफिकल बेस आईपी एड्रेस वॉल से होगा।

Jul 20, 2016 / 09:21 am

Abhishek Pareek

दुनिया में अब तक 28 करोड़ से ज्यादा ई-मेल हैक हो चुके हैं। इसमें भारत का 3 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। राजस्थान में हर वर्ष 5 फीसदी की दर से ई-मेल हैक के मामले में बढ़ रहे हैं। सायबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ से पूरी दुनिया परेशान है। एेसे हालात में बीएसएनएल आपके लिए नया ई-मेल अकाउंट लेकर आया है जो हैकर्स से बचाएगा।
यह एडवांस ई-मेल मैसेंजिंग सेवा के जरिए होने का दावा किया जा रहा है। इस ई-मेल अकाउंट को लॉक कर सकते हैं अकाउंट किसी दूसरे शहर या देश में एक्टिव नहीं हो तो वह भी कर सकेंगे। यह सब कुछ ज्योग्राफिकल बेस आईपी एड्रेस वॉल से होगा। इसके बाद जहां चाहेंगे वहीं ई-मेल अकाउंट संचालित हो सकेगा। बीएसएनएल अधिकारियों का दावा है कि इससे हैक होने की आशंका नगण्य होगी। स्वदेशी एप्लीकेशन में 40 एेसे विशेष फीचर्स हैं, जिससे ई-मेल मैसेज की गोपनीयता बरकरार रहेगी।



ZTE ने लॉन्च किया ZMax Pro स्मार्टफोन, कीमत 6600 रुपये





यह भी खासियत

मोबाइल एसएमएस की तर्ज पर ईमेल डिलीवर रिपोर्ट मिलेगी।

ई-मेल पढ़ी है या नहीं, इसकी सूचना भी मिल सकेगी।

इसमें राइट्स मैनेजमेंट की अनूठी खासियत है। मसलन, राहुल ने अमित को ई-मेल भेजी, लेकिन राहुत चाहता है कि अमित न तो इस ई-मेल को डिलीट कर सके और न ही फारवर्ड या प्रिंट तो इस एप्लीकेशन के जरिए ब्लॉक कर सकेगा।

100
एमबी तक डेटा भेजा और रिसीव हो सकेगा

पासवर्ड भूलने की परेशानी से निजात। बैंकों की तर्ज पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा, जिस पर क्लिक करते ही हर बार पासवर्ड रजिटर्ड मोबाइल नम्बर पर पहुंच जाएगा।

इंसटेंट सर्च, मेल शेयरिंग, टैङ्क्षगग, सिक्योर्ड हिडन अटैचमेंट, पर्सनल ग्रुप मेल सुविधा। 

एक साथ 10 हजार ई-मेल अकाउंट पर मेल की जा सकेगी। हर ई-मेल पर व्यक्तिगत रूप से जाएगी।

जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा गया है तो उसके साथ अलर्ट सूचना भी जा सकेगी।





जानिए सभी को दीवाना बनाने वाले ‘पोकेमॉन गो’ गेम के बारे में





Home / Technology / कर्इ खूबियों से लैस है BSNL की एडवांस र्इ-मेल सेवा, हैकर्स करेंगे तौबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.