टेक्नोलॉजी

कूलपैड ने भारत में 10999 रुपए में लॅान्च किया डुअल स्पेस से लैस फोन नोट5

इस स्मार्टफोन के डुअल स्पेस फीचर से आप इसमें व्हाट्सप, फेसबुक या टेलीग्राम के दो अकाउंट चला सकेंगे।

ग्वालियरOct 02, 2016 / 12:49 am

किफायती फोन बनाने वाली चीन स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने भारत में कूलपैड नोट5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन की दिल्ली में हुर्इ लॅान्चिंग में मशहूर प्रोफेशनल रेसलर ‘द ग्रेट खली’ भी मौजूद थे। केवल 10999 की कीमत वाले इस फोन में 4010 एमएएच की दमदार बैटरी गई है। 
20 ऑक्टूबर से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर यह ओपन सेल के जरिए बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस मेटल स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दिया गया है। 
इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64 जीबी तक किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बने कूलयूआर्इ 8.0 पर चलता है। 
इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसमें स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर दिया गया है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें 4जी एलटीर्इ वोल्टे सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डुअल स्पेस फीचर से आप इसमें व्हाट्सप, फेसबुक या टेलीग्राम के दो अकाउंट चला सकेंगे।

Home / Technology / कूलपैड ने भारत में 10999 रुपए में लॅान्च किया डुअल स्पेस से लैस फोन नोट5

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.