scriptडेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 92 अंकों की तेजी | sensex close with 92 points up stock market | Patrika News

डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 92 अंकों की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2018 05:13:43 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

मार्च में खुदरा महंगाई घटने और फरवरी में औद्योगिक उत्पादन बढ़ने से बाजार में दिनभर सकारात्मक निवेश धारणा बनी रही।

Sensex
नई दिल्ली। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन शुक्रवार को हरे निशान में रहते हुए डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.52 अंक की बढ़त के साथ 34,192.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.95 अंक मजबूत होता हुआ 10,480.60 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के सरकारी आंकड़े जारी हुए थे। मार्च में खुदरा महंगाई घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई जबकि फरवरी में औद्योगिक उत्पादन 7.1 फीसदी बढ़ा है। इससे शेयर बाजार में सकारात्मक निवेश धारणा बनी।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रिलांयस इंडस्ट्रीज को लाभ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब सवा फीसदी की तेजी रही और इसने बाजार की बढ़त का नेतृत्व किया। कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी मजबूती में बंद हुए। बीएसई के 20 में से 14 समूहों के सूचकांकों में तेजी रही। धातु समूह में सर्वाधिक एक फीसदी की बढ़त देखी गई। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट टेक समूह में रही।
पूरे दिन हरे निशान में रहा सेंसेक्स

सेंसेक्स 66.40 अंक चढक़र 34,167.53 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। दोपहर बाद एक समय यह 34,313.14 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में 34,103.53 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.27 फीसदी यानी 91.52 अंक ऊपर 34,192.65 अंक पर बंद हुआ जो 27 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 12 के लाल निशान में रहे।
निफ्टी की 26 कंपनियां हरे निशान में रहीं

निफ्टी 36.65 अंक की बढ़त में 10,495.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,519.90 अंक और निचला स्तर 10,451.45 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.21 फीसदी यानी 21.95 अंक की बढ़त में 10,480.60 अंक पर बंद हुआ। यह 28 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां हरे और 23 लाल निशान में रहीं, जबकि एक के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का मिडकैप चढ़ा

बीएसई का मिडकैप 0.46 फीसदी चढ़कर 16,677.76 अंक पर स्मॉलकैप 0.26 फीसदी चढ़कर 17,981.99 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,855 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,436 के शेयरों में बिकवाली और 1,285 में लिवाली का जोर रहा। अन्य 134 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो