टेक्नोलॉजी

FACEBOOK : प्राइवेसी के लिए फेसबुक लेकर आया ऐप लॉक

-अब आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा कोई (No one will be able to read your message on massage)-एंड्रॉयड के लिए अभी करना होगा इंतजार/ Facebook app lock

Jul 23, 2020 / 01:14 pm

pushpesh

App Lock Feature

सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक की तरफ से मैसेंजर में ऐप लॉक नामक एक ऐसे फीचर की पेशकश की गई है, जिससे यूजर्स अपने प्राइवेट मैसेज को दूसरों के पढऩे से रोक सकेंगे। ऐप लॉक की मदद से निजी संदेशों को बेहतर सुरक्षा प्रदान किया जा सकेगा जैसे अगर कोई आपसे आपका फोन कुछ समय के लिए मांगता है तो ऐप लॉक के उपयोग से आप इस बात को निश्चिंत हो सकते हैं कि कोई भी आपके चैट वगैरह को नहीं पढ़ सकता है। मैसेंजर प्राइवेसी एंड सेफ्टी, प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक जे सुलिवन कहते हैं, प्राइवेसी की मैसेंजर में महत्वपूर्ण भूमिका होगी, चाहें वह मैसेज की बात हो या वीडियो चैट, कॉल या मैसेंजर रूम की ही बात क्यों न हो। प्राइवेसी सेटिंग्स के नए सेक्शन में ऐप लॉक मौजूद है जिसके तहत मैसेंजर ऐप को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन जैसे प्राइवेसी सेटिंग्स की जरूरत पड़ेगी।
अब आइफोन और आइपैड के लिए ये सुविधा
फेसबुक ने बुधवार को यह जानकारी दी कि यह फीचर फिलहाल आईफोन और आईपैड के लिए उपलब्ध है और अगले कुछ ही महीनों में इसे एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। फेसबुक ने कहा कि यह कुछ नए नियंत्रणों पर भी काम करेगा जैसे कि मैसेंजर यूजर्स डिसाइड कर सकेंगे कि कौन उन्हें सीधे तौर पर कॉल या मैसेज कर सकता है, कौन उनके रिक्वेस्ट फोल्डर में जाएगा और कौन उन्हें बिल्कुल भी कॉल या मैसेज नहीं कर सकेगा। यह इंस्टाग्राम पर मैसेज कंट्रोल के समान होगा।

Home / Technology / FACEBOOK : प्राइवेसी के लिए फेसबुक लेकर आया ऐप लॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.