टेक्नोलॉजी

जर्मन स्टार्टअप वायरस ट्रेकिंग ऐप बनाने में कर रहे मदद

कोरोनावायरस से लडऩे के लिए जर्मन स्टार्टअप मदद कर रहे हैं

Apr 18, 2020 / 04:14 pm

Mohmad Imran

जर्मन स्टार्टअप वायरस ट्रेकिंग ऐप बनाने में कर रहे मदद

कोरोनावायरस (COVID 19) से लडऩे के लिए कोरोनावायरस (COVID 19) से लडऩे के लिए यूरोपीय देश अब तक पीछे ही चल रहे हैं। कुछ देशों को छोड़कर ज़्यादातर देशों में हर चीज़ सरकार के भरोसे पर है। ऐसे में जर्मन स्टार्टअप चिकित्सा विभाग और अथॉरिटी की मदद करने के लिए ऐसी ऐप विकसित करने में मदद कर रहे हैं जो आसानी से संक्रमित लोगों को ट्रेस कर सके। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के करीबी क्रिस बूस के स्वामित्त्व वाली आरगो कंपनी ऐसी कुछ ऐप्स पर काम कर रही हैं। कंपनी प्राइवेसी फ्रेमवर्क आधारित ऐसी ऐप पर कामकर रही है है जो एकऑप्ट-इन ऐप होगी और किसी संक्रमितव्य्िरतके आसपास के सीमित दायरे में मौजूद अन्य संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने में मदद करेगी। आरगो के अलावा एक दर्जन से ज्यादा स्टार्टअप विभाग की मदद करने के लिए ऐसी ही ऐप विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। जर्मनी के अलावा ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड भी ऐप आधारित ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहे हैं।

Home / Technology / जर्मन स्टार्टअप वायरस ट्रेकिंग ऐप बनाने में कर रहे मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.