scriptइन 19 रेलवे स्टेशनों पर आप उठा सकेंगे मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ | Google's free Wi-Fi at 19 Indian railway stations | Patrika News

इन 19 रेलवे स्टेशनों पर आप उठा सकेंगे मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ

Published: Jun 22, 2016 12:25:00 am

Submitted by:

इन 19 रेलवे स्टेशनों पर आप उठा सकेंगे मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ, गूगल ने जारी की द्वितीय श्रेणी शहरों में इंटरनेट खपत की रिपोर्ट, 15 लाख से ज्यादा लोग ले रहे हैं वाईफाई का लाभ

अगर आप रेल सफर कर रहे हैं और अचानक से आपके मोबाइल का डेटा पैक खत्म हो जाए तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अब यदि आप इन रेलवे स्टेशनों पर होंगे तो मुफ्त वाईफाई की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हाल ही विश्व के सबसे लंबा प्लेटफॉर्म वाला गोरखपुर जंक्शन को मुफ्त वाई-फाई सेवा से लैस किया गया है।
अब देश में कुल 19 ऐसे शहर हो गए हैं, जहां यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मुफ्त में मिल रही है। जानी मानी तकनीकी कंपनी गूगल के अनुसार ये शहर उनकी इस वर्ष की योजना के महज 20 फीसदी हैं। जानकारी के अनुरसार करीब 15 लाख से भी ज्यादा लोग हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस प्रकार की सेवा गोरखपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, लखनऊ व सियालदह रेलवे स्‍टेशन में शुरू की है।

सुविधा मुहैया कराना चुनौती: देश में अब भी इंटरनेट के नाम पर नैरोबैंड नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इंटरनेट की बुनियादी गतिविधियां बहुत कम रही हैं। गूगल के अनुसार, सस्ता व सुलभ ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा मुहैया कराना देश में अभी भी एक चुनौती है। गूगल की ओर से सेंट्रल मुंबई में यह सेवा शुरू करने के एक हफ्ते भी नहीं हुए थे कि एक लाख लोग इससे जुड़े थे। अन्य स्टेशनों से जुडऩे के बाद से तो यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ रहा है।
इन शहरों में ज्यादा हो रही डेटा खपत: गूगल के अनुसार द्वितीय श्रेणी के शहरों में डेटा खपत तेजी से बढ़ रही है। उपभोक्ताओं के स्टेशनों से गुजरने मात्र पर ही नेटवर्क की प्रति व्यक्ति औसत खपत उनके दिनभर के 3जी पैक की खपत से 15 गुना ज्यादा है। जबकि देश में 3जी इंटरनेट उपयोग करने का सबसे बड़ा माध्यम है। आज दूसरी श्रेणी के शहरों में इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग नौकरी संबंधित कामों में ज्यादा किया जा रहा है।
अभी इन स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई: मुंबई सेंट्रल, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा, कांचीगुड़ा, एर्नाकुलम जंक्शन, विशाखापट्टनम, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, उज्जैन, इलाहाबाद, गोरखपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, लखनऊ व और सियालदह

ऐसे करें कनेक्ट: अपने स्मार्टफोन में वाईफाई ऑन कर railwire नेटवर्क सलेक्ट करें, इंटरनेट ब्राउजर में यूआरएल railwire.co.in टाइप करें-वाईफाई लॉगइन स्क्रीन में मोबाइल नंबर डालें व रिसीव एसएमएस प्रेस करें- इसके तुरंत बाद एसएमएस के जरिए मोबाइल पर 4 डिजिट का ओटीपी कोड मिलेगा। इसे वाईफाई लॉगइन स्क्रीन में दर्ज करें-इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क आते ही आप मुफ्त वाईफाई का मजा लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो