जयपुरPublished: Jun 24, 2023 04:27:42 pm
जमील खान
Twitter Account Hacker : अमरीका में एक 24 वर्षीय हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है। उसने जुलाई 2020 में अन्य लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account hack) कर उन पर नियंत्रण की कोशिश की थी।
Twitter Account Hacker : अमरीका में एक 24 वर्षीय हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है। उसने जुलाई 2020 में अन्य लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account hack) कर उन पर नियंत्रण की कोशिश की थी। जोसेफ जेम्स ओ'कॉनर ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), सोशलाइट और मॉडल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) सहित कई सेलिब्रिटी खातों पर हमला किया।