scriptपुराने से नए फोन में कैसे करें ट्रांसफर व्हाॅट्सएप डाटा? | how to transfer whatsapp data from one phone to another | Patrika News

पुराने से नए फोन में कैसे करें ट्रांसफर व्हाॅट्सएप डाटा?

Published: Mar 11, 2016 12:51:00 pm

Submitted by:

स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर यूजर्स अब लगभग हर साल अपना फोन बदल लेते हैं।


हर साल बाजार में हजारों नए फोन लाॅन्च होते हैं। इनमें पिछले फोन के मुकाबले बेहतर फीचर्स आैर डिजाइन का समावेश होता है।

इस वजह से पिछले कुछ सालों में फोन बदलकर नया खरीदना एक फैशन सा बन गया है। स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर यूजर्स अब लगभग हर साल अपना फोन बदल लेते हैं।

लेकिन बार-बार फोन बदलने वाले इन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या व्हाॅट्सएप डाटा ट्रांसफर की आती है।

व्हाॅट्सएप मैसेंजर को दुनिया भर में करोंड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह निश्चित तौर पर सबसे ज्यादा पाॅपूलर इंस्टांट मैसेजिंग एप है। इसे पर्सनल ही नहीं आॅफिशियल तौर पर भी काम में लिया जाता है।

एेसे में मैसेज की सेफ्टी भी अहम हाे जाती है। यहां पर आप सीख सकते हैं कि बिना नुकसान पहंचाए आप कैसे एक फोन से दूसरे पर व्हाॅट्सएप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।



माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से
– मैसेजिंग एप आेपन करें।
– मेनु आइकन दबाएं।
– सेटिंग्स मेनु में चैट एंड काॅल आॅप्शन पर जाएं।
– बैक अप चैट्स आॅप्शन को सलेक्ट करें।



कंप्यूटर की सहायता से
– यूएसबी केबल से फोन कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
– फोन पर व्हाॅट्सएप फोल्डर को कंप्यूटर स्टोरेज में काॅपी करें।
– फोन को इजेक्ट कर दें।
– नए फोन को पीसी से कनेक्ट कर दें
– अब व्हाॅट्सएप फोल्डर को इस फोन के स्टोरेज में स्टोर कर दें।
– अब नए फोन पर व्हाॅट्सएप इंस्टाॅल करें आैर पुराना नंबर कंफर्म करें।
– आपका बैकअप रिस्टोर करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो