scriptधमाकेदार फीचर्स के साथ 9,999 रुपये में लिनोवो ने पेश किया K6 पॉवर | Lenovo K6 Power Launched in India at Rs. 9,999: Specifications | Patrika News

धमाकेदार फीचर्स के साथ 9,999 रुपये में लिनोवो ने पेश किया K6 पॉवर

Published: Nov 30, 2016 02:35:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

लिनोवो ने देश में धमाकेदार फीचर्स के साथ अपने नए स्मार्टफोन K6 पॉवर को 9,999 रुपये में लॉन्च किया। 4जी इनेबल्ड यह फोन 6 दिसंबर से एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Lenovo K6

Lenovo K6

लिनोवो ने देश में धमाकेदार फीचर्स के साथ अपने नए स्मार्टफोन K6 पॉवर को 9,999 रुपये में लॉन्च किया। 4जी इनेबल्ड यह फोन 6 दिसंबर से एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ड्युअल (नैनो) सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6।0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके ऊपर वाइब प्योर यूजर इंटरफेस दिया गया है। 
इस फोन की प्रमुख खूबियों में इसकी धमाकेदार 4,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी है जो इसे यूजर को दिनभर इस्तेमाल करने का मौका देती है। इसके साथ ही इसका डॉल्बी एटम्स ऑडियो सिस्टम, थियेटर मैक्स मीडिया कंजप्शन सर्विस भी यूजर्स के लिए बेहतरीन मल्टीमीडिया फीचर्स हैं।लिनोवो K6 पॉवर में 5 इंच का फुलएचडी (1080×1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 505 जीपीयू चिप दी गई है।
यह फोन 1।4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसका इंटर्नल स्टोरेज 32 जीबी का है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
फोटोग्राफी के दीवानों के लिए यह फोन सोनी IMX258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और सोनी के ही IMX219 सेंसर और वाइड एंगल लेंस वाले 8 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। जाहिर है सोनी का सेंसर शानदार तस्वीरें खींचने के लिए मशहूर है और इस लिहाज से यह फोन शानदार फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
4जी इनेबल्ड यह फोन VoLTE युक्त है यानी रिलायंस जियो 4जी सेवा के पूरी तरह इस्तेमाल के लायक है। इसके अलावा K6 पॉवर में वाई-फाई 802।11, ब्लूटूथ 4।2, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसके रीयर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे ऐप लॉक के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन की लंबाई 141।9 मिलीमीटर, चौड़ाई 70।3 मिलीमीटर और मोटाई थोड़ी ज्यादा 9।3 मिलीमीटर है। इसका वजन 145 ग्राम है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो