script

लेनोवो ने उतारा डॉल्बी साउंड वाला 4जी टेबलेट, कीमत चौंका देगी आपको

Published: Mar 02, 2015 04:47:00 am

लेनोवो ने इन टेबलेट के माध्यम से प्रीमियम फोन की कीमत में लेटेस्ट तकनीक उपलब्ध करवाई है। जानें इनके खास फीचर्स

चीन की जानी-मानी कंपनी लेनोवो ने पहली बार 4जी एलटीई कनेक्टिविटी और डॉल्बी साउंड वाले दो एंड्रॉयड टेबलेट लॉन्च कर दिए हैं।

यह दोनों ही एडवांस्ड तकनीक केवल प्रीमियम फोन में ही देखने को मिलती हैं जबकि यह दोनों टेबलेट बजट कीमत में उपलब्ध करवाए गए हैं।

लेनोवो के ये टेबलेट 8 और 10 इंच स्क्रीन साइज के होंगे जो इस साल के दूसरी तिमाही में उपलब्ध होंगे।

लेनोवो टेब-2 ए8
लेनोवो टेब-2 ए8 में 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले होगा व इसमें 1.3 गीगा हर्ट्ज का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा। टेबलेट में 1 जीबी का रैम और एंड्रॉयड 5.0 ओएस जैसे फीचर शामिल होंगे। टेबलेट में 4290 एमएएच की बैटरी होगी और इसका इंटरनल स्टोरेज 8 या 16 जीबी का होने का अनुमान है।

लेनोवो के इस टेबलेट की कीमत 129 डॉलर यानि तकरीबन 7740 रुपए के आसपास होगी और यह जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लेनोवो टेब-2 ए10-70
दूसरी तरफ लेनोवो टेब-2 ए10-70 में 10.1 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगा होगा। इसमें 1.5 गीगा हर्ट्ज का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा। टेबलेट में 2 जीबी का रैम और एंड्रॉयड 4.4 ओएस जैसे फीचर शामिल होंगे। टेबलेट में 7 हजार एमएएच की बैटरी होगी और इसका इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का होगा।

लेनोवो के इस टेबलेट के वाई फाई मॉडल की कीमत 199 डॉलर यानि तकरीबन 12 हजार रुपए के आसपास होगी वहीं इसका 4जी मॉडल 279 डॉलर यानि कि तकरीबन 16740 रुपए के आसपास होगा। दोनों ही टेबलेट अप्रेल माह तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो