scriptखुशखबरी : सैमसंग और एलजी ने लॉन्च किए कम कीमत वाले नए लैपटॉप, जानें फिचर्स | lg and samsung launches new laptops | Patrika News

खुशखबरी : सैमसंग और एलजी ने लॉन्च किए कम कीमत वाले नए लैपटॉप, जानें फिचर्स

Published: Mar 04, 2017 01:50:00 pm

साउथ कोरिया की ही दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए क्रॉमबुक लैपटॉप्स को गूगल प्लस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

lg

lg

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG और सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप पेश किए हैंं। LG ने अपना हल्का लैपटॉप पेश किया है जिसका वजन मात्र 1.04 किलोग्राम है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 13.3 इंच व 16.6 इंच साइज के मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।
एलजी के इस लैपटॉप के पहले वेरियंट में कोर आई5 प्रोसैसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 66,638 रुपए) रखी गई हैं। इस लैपटॉप मॉडल का टचस्क्रीन वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पहले वाले वेरियंट जैसे ही फीचर्स है। इसकी कीमत 200 डॉलर (करीब 13,327 रुपए) ज्यादा होगीं इस वर्जन के 15.6 इंच वेरिएंट में कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 512 जीबी सॉलिड स्टेट ड्राइव दी गई है। इसकी कीमत 1,700 डॉलर (लगभग 1,13,285 रुपए) है। इसके ही 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 1,000 डॉलर (लगभग 66,638 रुपए) में उपलब्ध कराया गया है।
साउथ कोरिया की ही दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए क्रॉमबुक लैपटॉप्स को गूगल प्लस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। यह क्रोम ओएस पर काम करने वाला टू-इन-वन लैपटॉप है जिसकी कीमत 449 डॉलर (लगभग 29,920 रुपए) है।
यह एक मिड रेंज लैपटॉप है जिसमें 2400 x 1600 3:2 डिस्प्ले, 4 GB रैम और हैक्साकोर ष्टक्क दिया गया है। एआरएम आधारित OP1 चिपसेट से लैस। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो USB टाइप C पोर्ट, SD कार्ड रीडर और ऑडियो जैक दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो