scriptमाइक्रोमेक्स ने 18,990 रुपए में लाॅन्च किया 1TB मैमोरी वाला लैपटाॅप | micromax launches 1TB memory laptop at rs 18990 | Patrika News

माइक्रोमेक्स ने 18,990 रुपए में लाॅन्च किया 1TB मैमोरी वाला लैपटाॅप

Published: Jul 28, 2016 12:34:00 pm

Submitted by:

नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। पहले लैपटॅाप का नाम माइक्रोमैक्स इग्नाइट है जबकि दूसरा है माइक्रोमेक्स एल्फा। कंपनी ने इन्गनाइट सीरीज में लैपटॉप Ignite LPQ61 लॉन्च किया है। इस बजट लैपटॉप की कीमत 18990 रुपए है और इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।  विंडोज 10 […]

नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। पहले लैपटॅाप का नाम माइक्रोमैक्स इग्नाइट है जबकि दूसरा है माइक्रोमेक्स एल्फा। कंपनी ने इन्गनाइट सीरीज में लैपटॉप Ignite LPQ61 लॉन्च किया है। इस बजट लैपटॉप की कीमत 18990 रुपए है और इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। 
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इग्नाइट सीरीज में इंटेल पेंटियम प्रोसेसर्स दिए गए हैं। 14 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 4 कोर वाला 1.6GHz इंटेल पेंटियम प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.2GHz तक जा सकती है। 
इसमें 4GB रैम और इसमें 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम बेहतर साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एचडीएमआई पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, इथरनेट, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर शामिल हैं।
बेनक्यू ने 17,500 में उतारा आईकेयर मॉनिटर, आंखें रहेंगी सुरक्षित

कंपनी के मुताबिक एल्फा सीरीज को उन लोगों के लिए डेवलप किया गया है जो पहली दफा लैपटॉप खरीद रहे हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके एंट्री लेवल लैपटैब टु इन वन सीरीज को भारत में अच्छा रेसपॉन्स मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो