scriptफार्महाउस में छिपा था विधायक का भाई अतुल सिंह, क्राइम ब्रान्च की टीम ने चार अन्य के साथ किया अरेस्ट | unnao gangrape case police arrest bjp mla kuldeep senger brother atul | Patrika News

फार्महाउस में छिपा था विधायक का भाई अतुल सिंह, क्राइम ब्रान्च की टीम ने चार अन्य के साथ किया अरेस्ट

locationकानपुरPublished: Apr 11, 2018 05:05:17 pm

Submitted by:

Vinod Nigam

उन्नाव गैंगरेप केस : फार्म हाउस से हुई गिरफ्तारी, पीड़िता ने फांसी की मांग की

फार्म हाउस से हुई गिरफ्तारी, पीड़िता ने फांसी की मांग की
कानपुर। उन्नाव के माखी गांव निवासी एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में क्राइम ब्रान्च की टीम ने कानपुर के बिठूर स्थित एक भाजपा नेता के फार्महाउस में रेड मारी। वहां से टीम ने बागरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह के भाई अतुल सिंह को अरेस्ट कर लिया। क्राइम ब्रान्च की पूरी कार्रवाई गोपनीय रही। यहां तक कानपुर और उन्नाव की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार कारों में हथियारों से लैस दो दर्जन से ज्यादा लोग उतरे और फार्महाउस को घेर लिया और कई लोगों का मुंह ढक कर यहां से ले गए
गैंगरेप का लगाया आरोप
उन्नाव जिले के बागरमऊ से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह और उनके भाई अतुल सिंह पर माखी गांव की रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि इन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों ने पिता से समझौते का दबाव बनाया। नहीं मानने पर विधायक ने सत्ता की हनक के बल पर जेल के अंदर पिता पप्पू सिंह को मरवा दिया। पूरे प्रकरण को पहले पुलिस-प्रशासन दबाने पर तुला था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और विधायक के भाई को कानपुर के बिठूर स्थित एक फार्महाउस से चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार करा लिया। उन्नाव पुलिस ने आनन-फानन में अब अतुल सिंह के नाम एफआइआर दर्ज कर ली है। अतुल सिंह के साथ उसके सभी साथियों का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है।
14 चोटों के पाए गए निशान
अतुल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने कहा कि उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है। अभी तक इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार नहीं किया गया। मैं चाहती हूं कि उन्हें मौत की सजा दी जाए। उन्होंने मेरे पिता को मारा है। मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि विधायक के भाई पर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है। पुलिस आज ही उसे कोर्ट में हाजिर करेगे। साथ ही एसआईटी से पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर विधायक को आरोपित किया गया है, पीड़िता ने 164 के बयान में विधायक का नाम नही लिया था, बाद में नाम लिया है। विधायक और उनके भाई का अतुल के पिछले मामलों को भी खंगाला जाएगा। सीएसमओ ने बताया कि सेप्टीसीमिया, शॉक के चलते और आंतरिक खून बहाव के चलते पप्प्पू सिंह की मौत हुई है। मृतक के शरीर पर 14 चोटों के निशान पाए गए है। साथ ही खून ज्यादा बहने से उसकी मौत बताई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो