scriptआपके काम की खबर : कम डाटा खर्च वाला ट्विटर लाइट लांच, जानें खासियत | New twitter lite launched in india know how to use | Patrika News
टेक्नोलॉजी

आपके काम की खबर : कम डाटा खर्च वाला ट्विटर लाइट लांच, जानें खासियत

ट्विटर लाइट के पहले वैश्विक साझेदार के तौर पर वोडाफोन देश में शुरू हुए बेहद लोकप्रिय टी-20 लीग टूर्नामेंट आईपीएल के दौरान अपने ग्राहकों को समयबद्ध तरीके से क्रिकेट की खबरें मुहैया कराएगा।

Apr 07, 2017 / 06:23 am

पुनीत कुमार

twitter lite

twitter lite

विश्व की अग्रणी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को कम डाटा खर्च करने वाले और धीमे नेटवर्क पर भी तेज काम करने वाले वर्जन ‘ट्विटर लाइट’ को भारत में लांच कर दिया। ट्विटर ने अपने इस नए वर्जन के लिए वोडाफोन को वैश्विक साझेदार बनाया है।
ट्विटर लाइट मोबाइल डाटा पर चलने वाला ऐसा वर्जन है, जो पहले की अपेक्षा 30 फीसदी तेजी से काम करेगा और 70 फीसदी कम डाटा खर्च करेगा। हालांकि इसके लिए डाटा सेवर मोड ऑन करना होगा और यह वर्जन मोबाइल डाटा का एक एमबी से भी कम डाटा खर्च करेगा।
तो वहीं कंपनी का कहना है कि अगर आपके मोबाइल का नेटवर्क थोड़ी देर के लिए खत्म भी हो जाता है तो ट्विटर लाइट अपने ग्राहकों को ऑफलाइन सेवा मुहैया कराती रहेगी, जिससे कि वे थोड़ी देर के लिए भी ट्विटर से कटा हुआ महसूस न करें।
ट्विटर की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ट्विटर एशिया पैसिफिक के प्रबंध निदेशक माया हरि के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर के इस लाइट वर्जन के साथ हम भारत के अपने बेहद उत्साही उपयोगकर्ताओं को पहले से कहीं बेहतर ट्विटर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इसके जरिए हम देश के बड़े शहरों से बाहर निकलकर छोटे शहरों के उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाएंगे, जो उन्हें यह देखने में मदद करेगा कि शेष दुनिया में क्या हो रहा है।
ट्विटर लाइट के पहले वैश्विक साझेदार के तौर पर वोडाफोन देश में शुरू हुए बेहद लोकप्रिय टी-20 लीग टूर्नामेंट आईपीएल के दौरान अपने ग्राहकों को समयबद्ध तरीके से क्रिकेट की खबरें मुहैया कराएगा।

Home / Technology / आपके काम की खबर : कम डाटा खर्च वाला ट्विटर लाइट लांच, जानें खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो