टेक्नोलॉजी

नोकिया ने पेश किया नया एंड्रॉयड फोन Nokia 8, जानें क्या है खास फीचर्स

इसमें 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल बताया जा रहा है।

इंदौरFeb 22, 2017 / 07:52 pm

पुनीत कुमार

nokia8

नोकिया की आॅनर कंपनी HMD ग्लोबल ने एकबार फिर से नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाकर सबको चौंका दिया है। इससे पहले खबरें थीं कि यह कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में अपने कई सारे नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिनमें नोकिया 3310 भी शामिल है। 
इससे पहले ही नोकिया 8 एंड्रॉयड स्मार्टफोन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट jd.com पर लिस्ट किया गया है। अब माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।
नोकिया 8 स्मार्टफोन की कीमत 30,143 रुपए बताई गई है। इतना ही नहीं बल्कि इस वेबसाइट पर नोकिया 8 फोटो भी दी गई है ​जो​ कि हाल ही में सामने आई नोकिया पी1 के कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती-जुलती है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह फोटो असली है या नहीं।
नोकिया 8 के फीचर्स की बात की जाए ता इसमें इसमें 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल बताया जा रहा है। इस फोन का डिसप्ले कर्व्ड न होकर फ्लैट ही है। नोकिया 8 में फोटोग्राफी के लिए ओआईएस और ईआईएस सपोर्ट वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह हैंडसेट क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। नोकिया 8 दो स्टोरेज आॅप्शन में मिलेगा जिनमें एक वेरियंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाला है। जबकि दूसरा वेरियंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला है। इन दोनों ही वेरियंट्स में 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।

Home / Technology / नोकिया ने पेश किया नया एंड्रॉयड फोन Nokia 8, जानें क्या है खास फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.