टेक्नोलॉजी

अब WhatsApp के जरिए उठाएं मनी ट्रांसफर की सुविधा

अब आप व्हाट्सएप मनी के ‘चैट एंड पे’ फीचर के साथ मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है|पेमेंट प्लेटफार्म ‘फ्रीचार्ज’ ने व्हाट्सएप के साथ टाई-अप किया है।

May 31, 2016 / 11:31 pm

Ambuj Shukla

अब आप व्हाट्सएप मनी के ‘चैट एंड पे’ फीचर के साथ मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। पेमेंट प्लेटफार्म ‘फ्रीचार्ज’ ने व्हाट्सएप के साथ टाई-अप किया है। यह भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट के क्षेत्र में पहली बार है जब किसी कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है।
फ्रीचार्ज यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। द्वारा उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह व्हाट्सएप का कोई फीचर नहीं है बल्कि ‘फ्रीचार्ज’ व्हाट्सएप को केवल एक माध्यम बना कर यूजर्स को यह सेवा प्रदान कर रहा है।
चूंकि अधिकतर लोग आज के समय में व्हाट्सएप का प्रयोग करते ही हैं तो उनके लिए भी यह प्रक्रिया काफी मुश्किलें हल कर देगी। इस चैट एंड पे के नए फीचर के साथ आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी बेहद आसानी से केवल कुछ मिनटों में पैसे भेज सकते है और उनसे पैसों की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।


ऐसे करें उपयोग

स्टेप 1
फ्रीचार्ज मेन्यू पर जाएं और फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप पर क्लिक करें।


स्टेप 2
एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में इस विकल्प को इनेबल कर दें।


स्टेप 3
व्हाट्सएप खोलें और फ्रीचार्ज को फॉलो करते हुए आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने है वो लिख कर सेंड कर दें।

स्टेप 4
इससे एक पॉप अप खुलेगा जिस पर तीन विकल्प आएंगे: सेंड, रिक्वेस्ट या रिचार्ज| इसमें से अपने विकल्प का चयन करें।

Home / Technology / अब WhatsApp के जरिए उठाएं मनी ट्रांसफर की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.