scriptखुशखबरी! सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी J3, J5 और गैलक्सी J7 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स.. | samsung galaxy 2017 edition of j3 j5 j7 launched with android nougat volte know more | Patrika News

खुशखबरी! सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी J3, J5 और गैलक्सी J7 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स..

Published: Jun 07, 2017 09:15:00 pm

फोन में डिस्प्ले के नीचे लगे होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलक्सी जे5 की स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन ड्युअल सिम से लैस है।

samsung galaxy j5

samsung galaxy j5

लीक्स से जुड़ी तमाम विवादों के बावजूद सैमसंग ने आखिरकार अपने गैलक्सी जे सीरीज के 2017 एडिशन को पेश कर दिया है। सैमसंग ने यूरोप में गैलक्सी जे 5 को 279 यूरो (करीब 19,600 रुपए) और गैलक्सी जे7 को 339 यूरो (करीब 24,600 रुपए) में लॉन्च किया है।
वहीं सिरीज के नए स्मार्टफोनों की खूबी इनका मेटल डिजाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE सपोर्ट और एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होना बताया जा रहा है। अगर सैमसंग गैलक्सी जे5 और गैलक्सी जे7 के 2017 वैरिएंट की बात करें तो यह ब्लैक और गोल्ड कलर में आएंगे। जबकि जे5 को इस माहीने जून में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा जबकि जे7 जुलाई में आएगा।
इन दोनों स्मार्टफोनों के साथ ही सैमसंग ने यह भी सुनिश्चित कर दिया कि वो गैलक्सी जे3 (2017) को यूरोप में उपलब्ध कराएगी। पिछले साल इस फोन को अमेरिका में AT&T द्वारा लॉन्च किया गया था, हालांकि इसका वैरिएंट अलग था। यूरोप में यह फोन 219 यूरो (करीब 15,800 रुपए) में लॉन्च किया गया था।
इन दोनों फोन में डिस्प्ले के नीचे लगे होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलक्सी जे5 की स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन ड्युअल सिम से लैस है। जबकि फोन में 5.2 एचडी (1280X720 पिक्सल) रिजोल्यूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी मौजूद है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो