script

भारत में लाॅन्च हुआ सबसे खतरनाक फोन! कीमत सुनकर चौंक मत जाना

Published: Jun 26, 2015 03:36:00 pm

टाॅप कंपनियों ने भी नहीं दिखार्इ एेसी हिमाकत। जानें क्या राज छुपा है इस फोन के अंदर।


साेनी कंपनी का फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया जेड-3 प्लस अब भारत में लाॅन्च कर दिया गया है। अब यह स्मार्टफोन शुक्रवार से एक्वा ग्रीन, ब्लैक, काॅपर आैर व्हाइट कलर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह वही फोन है जिसमें मौजूद स्नैपड्रेगन 810 अाग लगने की घटनाआें की वजह से खासा चर्चित रहा है। एलजी आैर सैमसंग जैसी दुनिया की कर्इ जानी मानी फोन कंपनियों ने इस प्रोसेसर को अपने लेटेस्ट फोन में जगह नहीं दी है।

Oppo ने पेश किया बजट फोन, 5 चमत्कारी फीचर चकित कर देंगे आपको!

मगर जापानी कंपनी सोनी ने इस प्राेसेसर को टैस्ट कर न सिर्फ इसको फिट करार दिया बल्कि इसे अपने लेटेस्ट फोन एक्सपीरिया जेड-3 प्लस में लगाया भी है।

फोन की खास बातें


सोनी एक्सपीरिया जेड-3 प्लस के फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो