scriptFB और वाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी में ट्विटर, खत्म होगी 140 कैरेक्टर लिमिट | twitter to remove 140 characters limit in direct messages | Patrika News

FB और वाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी में ट्विटर, खत्म होगी 140 कैरेक्टर लिमिट

Published: Jun 12, 2015 01:22:00 pm

Submitted by:

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने फेसबुक मैसेंजर और वाट्सएप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग सर्विस में बदलाव करने का निर्णय लिया है। ट्विटर में अब एक-दूसरे के बीच मैसेज करते समय 140 कैरेक्टर की सीमा को खत्म किया जा रहा है। 

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने फेसबुक मैसेंजर और वाट्सएप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग सर्विस में बदलाव करने का निर्णय लिया है। ट्विटर में अब एक-दूसरे के बीच मैसेज करते समय 140 कैरेक्टर की सीमा को खत्म किया जा रहा है। 

ट्विटर अकाउंट होल्डर्स को जुलाई से अनलिमिटेड कैरेक्टर्स टाइपिंग की सुविधा मिलने लगेगी। यूजर्स तत्काल ग्रुप चैटिंग के साथ-साथ लंबे मैसेज कर सकेंगे।

सैन फ्रांसिसको बेस्ड कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि दो लोगों के बीच होने वाली चैट (डायरेक्ट मैसेजिंग) में यूजर्स लंबे मैसेज भेज सकेंगे। हालांकि ट्वीट के 140 कैरेक्टर लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो