scriptUnion Budget-2016: 100 रुपए के मोबाइल बिल पर अब देना होगा 50 पैसे ज्यादा  | union budget 2016 increase of 0.5 percent on mobile bills | Patrika News

Union Budget-2016: 100 रुपए के मोबाइल बिल पर अब देना होगा 50 पैसे ज्यादा 

Published: Feb 29, 2016 03:49:00 pm

Submitted by:

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में बजट 2016 पेश किया।

smartphone

smartphone


केंद्रीय बजट-2016 में सर्विस टैक्स में 0.5% की बढ़ोतरी होने के कारण अब उपभाेक्ताआें के मोबाइल बिल में बढ़ोतरी हो जाएगी। अब सर्विस टैक्स वर्तमान 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।

फर्ज कीजिए कि आपका मोबाइल बिल 100 रुपए आता है तो अब आपको इस पर 50 पैसे ज्यादा यानि 100.50 रुपए देने होंगे।

बजट-2016 में यह बढ़ोतरी कृषि कल्याण टैक्स के पेटे में की जा रही है जिससे देश भर के किसान लाभान्वित होंगे।

गौरतलब रहे कि साल 2015 के बजट में भी मोबाइल बिल में बढ़ोतरी की गर्इ थी।

पिछले बजट में सर्विस टैक्स 12.36 प्रतिशत से बढ़कार 14 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद नवंबर 2015 में सर्विस टैक्स में स्वच्छ भारत अभियान के पेटे में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गर्इ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो