टेक्नोलॉजी

फिर से लौटेगा वाट्सएप स्टेटस फीचर

पूरी दुनिया से मिली खराब प्रतिक्रिया के बाद सोशल मैसेजिंग एप ने पुराने स्टेटस फीचर को दोबारा लाने का फैसला किया है। वॉट्सएप ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

Mar 17, 2017 / 12:25 pm

guest user

whatsapp

पूरी दुनिया से मिली खराब प्रतिक्रिया के बाद सोशल मैसेजिंग एप ने पुराने स्टेटस फीचर को दोबारा लाने का फैसला किया है। वॉट्सएप ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। वॉट्सएप ने बताया कि वो जल्द ही पुराने स्टेटस फीचर को वापस लाएगा।
 सभी एंड्रॉयड फीचर यह सेवा अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसके बाद आईफोन यूजर भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि हमने अपने यूजर से सुना कि अपनी प्रोफाइल में सिर्फ टेक्स्ट स्टेटस डालने वाले फीचर के ना होने से उन्हें निराशा हुई। 
इसलिए हमने इस फीचर को प्रोफाइल सेटिंग के ‘अबाउट सेक्शन में दोबारा जारी कर दिया है। अब टेक्स्ट स्टेटस किसी कॉन्टेक्ट को व्यू करने के दौरान प्रोफाइल नेम के बराबर में दिखेगा। साथ ही हम नए वॉट्सएप स्टेटस स्टोरी फीचर को भी जारी रखेंगे ताकि लोग मजेदार अंदाज में तस्वीरें, वीडियो और जिफ इमेज अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकें। 

Home / Technology / फिर से लौटेगा वाट्सएप स्टेटस फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.