टेक्नोलॉजी

खुशखबरी: Xiaomi 25 मई को लॉन्च करेगी Mi Max 2, इन फीचर्स से होगा लैस

Mi Max 2 के लिए ही विशेष रूप से लॉन्च की गई वेबसाइट पर इस फोन के 6 इंच के डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स की कुछ जानकारी दी गई है।

May 19, 2017 / 05:28 pm

पुनीत कुमार

mi max 2

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने Mi Max 2 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। अब इसके बाद आगामी 25 मई को Mi Max 2 को बाजार में पेश किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने इसके लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट भी पेश की है। 
वहीं Mi Max 2 के लिए ही विशेष रूप से लॉन्च की गई वेबसाइट पर इस फोन के 6 इंच के डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स की कुछ जानकारी दी गई है। साथ ही इस फोन की बिक्री पहले चीन से शुरु होगी। तो वहीं इससे पहले के अफवाहों से जानकारी मिल रही थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 23 मई मई को लॉन्च कर सकती है। 
हालांकि अब तक Mi Max 2 से जुड़े लीक की मानें तो बताया जा रहा है कि यह फैबलेट दो वैपिएंट में आएगा। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ बेस वैरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 14,000 रुपये) जबकि 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाले वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 15,900 रुपये) रखी जा सकती है।
वहीं, कुछ अन्य लीक में बताया गया था कि इस फैबलेट में 6.44 इंच के फुलएचडी रिजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ सोनी IMX378 सेंसर से लैस 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया जाएगा। जबकि इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होने की बात कही जा रही है।
Mi Max की ही तरह Mi Max 2 को भी संभवता चीन के बाहर भी पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन का 128GB स्टोरेज मॉडल भी पेश कर सकती है। इसके अलावा यह फैबलेट ऑल मेटल बॉडी वाला होगा। जिसमें ऊपर की ओर 3.5mm ऑडियो जैक और पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा।

Home / Technology / खुशखबरी: Xiaomi 25 मई को लॉन्च करेगी Mi Max 2, इन फीचर्स से होगा लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.