scriptखुशखबरी! जेन मोबाइल का ‘एडमियर मेटल’ स्मार्टफोन लांच, जानें खासियत | zen mobile launched edamiyar metal smartphone in india | Patrika News

खुशखबरी! जेन मोबाइल का ‘एडमियर मेटल’ स्मार्टफोन लांच, जानें खासियत

Published: Apr 28, 2017 06:27:00 pm

दो सिम वाले स्मार्टफोन में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 जीगाहटर्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर व एक जीबी रैम है।

jen mobile

jen mobile

अपने जनरेशन 4जी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल ने शुक्रवार को कीमत वाले एडमियर मेटल स्मार्टफोन को लांच किया है। तो वहीं यह मोबाइल दो वाट्सअप फीचर व 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को समर्थन करता है।
इस दो सिम वाले स्मार्टफोन में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 जीगाहटर्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर व एक जीबी रैम है। तो वहीं कपनी ने इसकी कीमत 5,749 रुपए रखी है। इसमें 5 एमपी रियर कैमरा और ऑटो फोकस 5 एमपी का सेल्फी कैमरा मौजूद है। 
जेन मोबाइल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता ने कहा कि जेन मोबाइल लगातार कम लागत के ज्यादा विशेषताओं वाले उपकरण लाने पर काम कर रहा है। हमें विश्वास है कि एडमियर मेटल बड़े शहरों और टियर 2 के तकनीकी सेवी यूजर्स को अपनी ओर खीचेगा।
जेन मोबाइल द्वारा लॉन्च एडमियर मेटल स्मार्टफोन 16 जीबी मेमोरी दी गई है। साथ ही इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो