scriptमर्दों से आगे महिलाएं, इंटरनेट पर करती हैं कुछ ऐसा | 70 percent internet users women | Patrika News

मर्दों से आगे महिलाएं, इंटरनेट पर करती हैं कुछ ऐसा

Published: Feb 06, 2017 05:05:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

हैरानी होगी आपको यह जानकर कि 70 फीसदी से ज्यादा वक्त देती हैं सक्रिय महिला यूजर इंटरनेट पर पुरुषों के मुकाबले। जानिए कुछ और दिलचस्प तथ्य…

women

women

हैरानी होगी आपको यह जानकर कि 70 फीसदी से ज्यादा वक्त देती हैं सक्रिय महिला यूजर इंटरनेट पर पुरुषों के मुकाबले। जानिए कुछ और दिलचस्प तथ्य…

आखिर क्या सर्च करती हैं महिलाएं इंटरनेट पर
महिलाएं मर्दों से ज्यादा गूगल पर वक्त बिताती हैं। खुद गूगल ने इस बात की पुष्टि की है। इसमें सबसे पहले है ब्यूटी प्रोडक्ट और बेबी प्रोडक्ट। गूगल सर्च में ब्यूटी प्रोडक्ट्स तलाशने में महिलाओं की तादाद पिछले साल की अपेक्षा बढ़ी है। इसके अलावा कपड़े, एसेसरीज, खाने-पीने की चीजें आदि शामिल हैं।
पोर्न देखने में भी पीछे नहीं हैं।

देश में यू-ट्यूब की चालीस प्रतिशत यूजर महिलाएं हैं। पोर्न वीडियो देखने में नंबर 1 है भारतीय महिलाएं। मर्दों के प्रोफाइल चेक करती हैं। मेट्रीमोनियल साइट्स देखती हैं।
ये हैं तथ्य

12 करोड़ से ज्यादा महिला इंटरनेट यूजर्स गूगल इंडिया का ताजा सर्वे और कुछ नए शोधों से महिला इंटरनेट यूजर्स का खुलासा

10 फीसदी महिला यूजर्स ही रहती हैं इंटरनेट पर सक्रिय
15 फीसदी महिला प्रोफाइल फर्जी होती हैं सोशल मीडिया पर

25 फीसदी महिलाएं पुरुषों के नाम से बनाती हैं अकाउंट

65 फीसदी मानते हैं कि उन्होंने कभी न कभी महिला के नाम से फर्जी सोशल अकाउंट बनाया
ये हैं महिला वेबसाइट के विषय खबर

लाइफ स्टाइल

फैशन इंटीरियर

पालन पोषण

सेहत पाक कला

सौंदर्य

रिश्ते

सोशल मीडिया

70 हजार से ज्यादा सक्रिय वेबसाइट हैं भारत में महिला मुद्दों पर केन्द्रित

ट्रेंडिंग वीडियो