scriptएपल ने चुपचाप उतारा “आईपैड मिनी” | apple quietly launches ipad mini | Patrika News

एपल ने चुपचाप उतारा “आईपैड मिनी”

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

एपल ने अब अपना “रैटिना डिस्प्ले” के फीचर से लैस नया आईपैड मिनी अंत्तराष्ट्रीय बाजार में उतार दिया है। यह डिवाइस अब एपल के ऑफिशियल…

नई दिल्ली। एपल ने अब अपना “रैटिना डिस्प्ले” के फीचर से लैस नया आईपैड मिनी अंत्तराष्ट्रीय बाजार में उतार दिया है। यह डिवाइस अब एपल के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फिलहाल यह डिवाइस यूएस,यूके, ऑस्ट्रेलिया,हांग-कांग,सिंगापुर और न्यूजीलैंड में ही बेचा जा रहा है। इस टेबलेट का वाई-फाई वर्जन सिर्फ चीन के बाजार में ही उपलब्ध है। एपल ने अपनी वेबसाइट पर सिर्फ जापान के लिए ही वाई-फाई का मॉडल उपलब्ध करवा रखा है। आप इसका वाई-फाई और 4जी का मॉडल सॉफ्टबैंक नामक एक टेलिकॉम ऑपरेटर से खरीद सकते हैं।

रेटिना के साथ में नया आईपैड मिनी 399 डॉलर में उपलब्ध है। इसमें हाई रिजॉल्यूशन रेटिना डिस्प्ले लगा है और यह 64 बिट के ए-7 प्रोसेसर से लैस है। इसका स्क्रीन 7.9 इंच का है और ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस-7 पर चलता है।


ट्रेंडिंग वीडियो