scriptजानिए लाल और मीठा तरबूज पहचानने के सही तरीके | Best way to pick Red and sweet watermelon | Patrika News
Lifestyle News

जानिए लाल और मीठा तरबूज पहचानने के सही तरीके

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे लाल और मीठा तरबूज खरीदने में मदद मिलेगी।

जयपुरApr 24, 2018 / 01:57 pm

विकास गुप्ता

best-way-to-pick-red-and-sweet-watermelon

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे लाल और मीठा तरबूज खरीदने में मदद मिलेगी।

तरबूज का नाम आते ही दिमाग में तरो-ताजगी का अहसास होने लगता है। गर्मियों के शुरुआत होते हैं हम तरबूज के मार्केट में आने का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। तरबूज में पानी सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखता है आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता और आपके वजन को भी कम करने में मदद करता है। गर्मियों के सीजन में तरबूज कई तरह की बीमारियों से बचाता है। लेकिन एक अच्छे, मीठे, लाल और स्वादिष्ट तरबूज की पहचान कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। तरबूज अगर मीठा न हो तो सारा स्वाद खराब हो जाता है। तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे लाल और मीठा तरबूज खरीदने में मदद मिलेगी।


पीले दाग वाला तरबूज अच्छा होता है। जब भी कभी आप तरबूज खरीदने तो उसपर पड़े पीले दाग देखना न भूलें। कई लोग पूरा हरा तरबूज खरीद लेते हैं और समझते हैं कि हरा तरबूज अच्छा होता है, लेकिन हरा तरबूज कई बार अंदर से कच्चा निकलता है और लाल नहीं होता। तरबूज पर दिखने वाले पीले दाग इस बात की ओर इशारा करते हैं कि तरबूज को खेतों में धूप में अच्छे से पकने का समय मिला है।


भारी तरबूज भी अंदर से अच्छा निकलता है। तरबूज खरीदते वक्त दो एक ही साइज के तरबूजों को हाथ में लेकर दोनों का भार देख लें, आपको जिस तरबूज का भार ज्यादा लगे उसे ही खरीदें, क्योंकि जो तरबूज लाल और मीठा होगा वो हमेशा भारी होता है। अगर पीले दाग वाले तरबूज नहीं मिल रहे तो गहरे हरे रंग के तरबूज को खरीदना चाहिए। ध्यान रखें जो तरबूज देखने में भद्दे लग रहे हैं वो खरीदे क्यों कि चमकदार दिखने वाले तरबूज हमेशा अंदर से कच्चे निकलते हैं। जबकि भद्दे दिखने वाले तरबूज ज्यादा रसीले और मीठे होते हैं। ओवल शेप का तरबूज हमेशा अच्छा और मीठा होता है। जबकि दूसरे शेप के तरबूज कच्चे होते हैं।

Home / Lifestyle News / जानिए लाल और मीठा तरबूज पहचानने के सही तरीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो