scriptजीरो साइज में ओवरइटिंग से बचाएगी ये ब्रा | bra that can read mood curb overeating | Patrika News

जीरो साइज में ओवरइटिंग से बचाएगी ये ब्रा

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

जीरो साइज के इस दौर में खाने-पीने के शौकीन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश वैज्ञानिको…

जीरो साइज के इस दौर में खाने-पीने के शौकीन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऎसा स्मार्ट ब्रा डिजाइन किया है जो अधिक खाने के मूड को बदल देगा।

यह ब्रा साउथेम्पटन यूनिवर्सिटी, माइक्ररेसॉफ्ट रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ रॉचेस्टर के संयुक्त प्रयास से बनाई गई है। इस ब्रा पहने के बाद आपके बदलते मूड को भांप लेगी और महिलाओं को ज्यादा खाने से रोकेगी।

ब्रा के प्रोटोटाइप में हटाने योग्य सेंसर लगाए गए हैं जो कि दिल और त्वचा की गतिविधियों को मॉनिटर करेंगे। प्रोटोटाइप डिवाइस से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण स्मार्टफोन एप करेगी। इसके बाद स्मार्टफोन एप आपके मूड के बारे में ये जानकारी व सलाह देगी कि कब आपके ज्यादा खाने की संभावना है।

शोधकर्ताओं ने ब्रा में एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम और इलेक्ट्रो-डर्मल एक्टीविटी सेंसर्स के अलावा एक जायरोस्कोप और इलेक्ट्रोमीटर लगाया है। इसके जरिए यूजर के मूड की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने पाया कि प्रोटोटाइप बदलती भावनाओं को काफी अच्छी तरह भांप सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो