scriptCelebrity style : ivory white is in fashion in 2023 | कैजुअल संडे वियर हो या वेडिंग सेलिब्रेशन, व्हाइट कलर बना सबकी पसंद | Patrika News

कैजुअल संडे वियर हो या वेडिंग सेलिब्रेशन, व्हाइट कलर बना सबकी पसंद

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 06:56:13 pm

Submitted by:

Namita Kalla


White is the new favourite : फरवरी का महीना आते ही मौसम में भी बदलाव आने लगा है। जब मौसम बदलता है तो सब से पहले वार्डरॉब कलेक्शन चेंज होता है। हलके रंग, कॉटन फैब्रिक और जहाँ तक मुमकिन स्लीवलेस टॉप्स वार्डरॉब का जरूरी हिस्सा बन जाते हैं । पिछले साल हलके रंगों के साथ-साथ सफेद रंग भी काफी पॉपुलर रहा। केजुअल संडे वियर हो या कोई वेडिंग ओकेशन, सेलिब्रिटीज व्हाइट पहनने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में कुछ सेलिब्रिटीज ने वाइट को बखूबी तरीके से स्टाइल किया है।

whitecover.jpg


फरवरी का महीना आते ही मौसम में भी बदलाव आने लगा है। जब मौसम बदलता है तो सब से पहले वार्डरॉब कलेक्शन चेंज होता है। हलके रंग, कॉटन फैब्रिक और जहाँ तक मुमकिन स्लीवलेस टॉप्स। पिछले साल हलके रंगों के साथ-साथ सफेद रंग भी काफी पॉपुलर रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.