scriptइंडियन एसयूवी में डिफेक्ट मिला, 23 हजार कारें रिकॉल | defect found in indian suv 23 thousand cars recalled back | Patrika News
Uncategorized

इंडियन एसयूवी में डिफेक्ट मिला, 23 हजार कारें रिकॉल

एसआईएएम की वॉलंटरी रिकॉल पॉलिसी लागू होने के बाद से लेकर अब तक 6.09 लाख कारों को रिकॉल किया जा चुका है।

Jan 16, 2015 / 12:12 pm

Super Admin

नई दिल्ली। इंडियन ऑटो मोबाइल कंपनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने अपनी 23 हजार एसयूवी कारों का रिकॉल किया है।

बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित इस कंपनी ने अपने स्कॉर्पियो एक्स मॉडल में कुछ जरूरी पार्ट इंस्पेक्शन और रिप्लेसमेंट करने की खातिर इन कारों का रिकॉल किया है।

कंपनी सूत्रों के मुताबिक केवल स्कॉर्पियो के एक्स वेरियंट कारों को ही रिकॉल किया गया है। इसके अलावा बाकी वेरिएंट इस रिकॉल में शामिल नहीं किए गए हैं। यह रिकॉल कार ओनर्स के लिए एकदम मुफ्त होगा।

मालूम हो कि इस से पहले इसी साल महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के एक्स वेरिएंट की 985 कारों के लिए एक ऎसा ही कदम उठाया था।

यह भी बताना काफी रोचक होगा कि जब से एसआईएएम ने वॉलंटरी रिकॉल पॉलिसी लागू की है तभी से लेकर अब तक कुुल 6.09 लाख कारों को रिकॉल किया जा चुका है।

रिकॉल करने वालों में फोर्ड इंडिया और मारूति सुजुकी इंडिया प्रमुख रहे हैं जिन्होंने क्रमश: 295648 और 103311 कारें रिकॉल की हैं।


Home / Uncategorized / इंडियन एसयूवी में डिफेक्ट मिला, 23 हजार कारें रिकॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो