Lifestyle News

Dining Etiquette Do’s And Don’ts: कहीं आपको भी तो नहीं होना पड़ता है शर्मिंदा

Dining Etiquette Do’s And Don’ts: क्या आपको कभी भी भोजन शिष्टाचार की जानकारी के अभाव में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है? अगर जवाब हां है, तो यह थोड़ा सा ज्ञान सबके सामने आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व को दिखा सकता है।

नई दिल्लीAug 24, 2021 / 08:22 pm

Tanya Paliwal

Dining Etiquette Do’s And Don’ts In Hindi

नई दिल्ली। Dining Etiquette Do’s And Don’ts: ऐसे कई मौके आते हैं जब हमें काम के सिलसिले में सहकर्मियों या क्लाइंट के साथ लंच या डिनर पर या रिश्तेदारों के साथ खाने पर जाना पड़ता है। ऐसे मौकों को बहुत-सी चीजें खास बना सकती हैं जैसे स्थान, खाना, सेवा और सबसे महत्वपूर्ण खाने की मेज पर बैठने का तरीका। हम में से बहुत से लोग हैं जो खाना तो सलीके से खा लेते हैं लेकिन इसके अलावा भी भोजन से जुड़े कई शिष्टाचार हैं जिन्हें ना जानने पर हमें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सामान्य आचरण के बारे में जिसे अपनाकर हम अपने आसपास के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।

1. रेस्त्रां शिष्टाचार की शुरुआत वहां पहुंचने के साथ ही हो जाती है। इसलिए अगर आप मेहमान हैं तो तब तक ना बैठें जब तक मेजबान की तरफ से इशारा ना मिले। औपचारिक भोज होने पर अगर सबके लिए नियत स्थान तय है तो अपने नाम वाली मेज पर जाकर बैठ जाएं।

2. अगर महिलाएं भी समूह में सम्मिलित हैं तो उनके बैठने के बाद ही कुर्सी ग्रहण करें। इसके अलावा आप उनके बैठने के लिए धीरे से कुर्सी पीछे कर सकते हैं।

3. जैसे ही आप भोजन के लिए अपनी जगह पर बैठें तो वहां रखा नैपकिन अपनी गोद में बिछा लें। खाने के बाद उठने पर नैपकिन को मेज पर अपनी दाईं तरफ तह करके रख दें।

4. पानी या अन्य पेय पदार्थ पीने के बाद उस गिलास को उसी स्थान पर वापस रख दें।

5. कांटे और छुरी से खाने का भी एक अलग सलीका होता है। कांटे को अपने दाएं हाथ में और छुरी को बाएं हाथ से पकड़ें। कांटे द्वारा खाने की चीज को दबा कर छुरी से उतना हिस्सा ही काटें जितना मुंह में आ जाए। इसके बाद छुरी को अपनी प्लेट में रख दें और कांटे से कौर को मुंह में डालें।

6. भोजन की मेज पर कभी भी अकेले ही बीच में धूम्रपान या मदिरापान शुरू ना करें। अगर आपके साथ आए लोगों या मेजबान द्वारा प्रस्ताव दिया गया है तब आप धूम्रपान या मदिरापान कर सकते हैं।

7. खाना खाने के दौरान अपनी कोहनियों को मेज पर ना रखें। साथ ही जब आप कांटे और छुरी का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो अपने हाथों को अपनी गोद में रखें।

8. अगर खाने की कोई वस्तु आपसे दूर रखी है तो खुद आगे झुककर लेने की बजाय किसी और से उसे आप तक पहुंचाने के लिए कहें।

9. भोजन के अंत में छुरी और कांटे को एक-दूसरे के समानांतर प्लेट में तिरछा इस प्रकार रखें कि दोनों के निचले हिस्से आपकी तरफ हों।

Home / Lifestyle News / Dining Etiquette Do’s And Don’ts: कहीं आपको भी तो नहीं होना पड़ता है शर्मिंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.