scriptज्यादा “सेल्फी” न बन जाएं आपकी बुराई का कारण | disadvantage of too much selfies | Patrika News

ज्यादा “सेल्फी” न बन जाएं आपकी बुराई का कारण

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

सेल्फी को लेकर हद से ज्यादा क्रेज सही नहीं है। यह आपके लिए नकारात्मक हो सकता है…

“सेल्फी” हर शख्स इस शब्द से परिचित है ही। सेल्फी शब्द को साल 2013 का “वर्ड ऑफ ईयर” बनाया गया, आक्सफोर्ड की डिक्शनरी में शमिल किया गया। स्मार्टफोन के जमाने में हर कोई सेल्फी का दीवाना है। कुछ लोग तो सेल्फी लेने के इतने ज्यादा एडिकटेड हो जाते हैं कि हर दिन वो अपनी सेल्फी पिक लेते हैं और सोशल साइट्स पर उसे अपलोड भी कर देते हैं। कहते है न हर चीज हद में अच्छी लगती है, सेल्फी को लेकर हद से ज्यादा क्रेज सही नहीं है। यह आपके लिए नकारात्मक हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो