scriptइस कार में इंधन भरा कर भूल जाओ | fill and forget the fuel in this car | Patrika News

इस कार में इंधन भरा कर भूल जाओ

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

एक स्टूडेंट ने ऎसी वंडर कार बनाई है जो हजारों किलोमीटर का माइलेज देगी।

जयपुर। देश में भले ही लोग डीजल और पेट्रोल की रोजाना बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, पर फ्रांस के रॉटरडम में छात्रों ने ऎसी कॉन्सेप्ट कार बनाई है जो 1500 रूपए के ईधन में हजारों किमी की दूरी तय कर सकती है।

कार का नाम है माइक्रोजोल। यह कार रॉटरडम में हाल में आयोजित यूरोपियन ईको-मैराथन प्रतियोगिता में प्रदर्शित की गई।

मकसद था, दुनिया की सबसे कम ईंधन खपत वाली कार की खोज। विजेती यही कार रही। इसमें 200 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह पेट्रोल और एथेनॉल से भी चल सकती है।

क्या था माइलेज का दावा
इस कार को बनाने वाले छात्रों ने इसमें 40 हजार किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया है।

क्या रहा ट्रैक पर माइलेज का नतीजा
लेकिन जब ट्रैक पर परिक्षण किया गया तो इस कार का माइलेज 3,330 किमी प्रति लीटर ही पाया गया।

इतना मायलेज ऎसे संभव
कार बेहद नीची और डिजाइन भी ऎसा, इसलिए हवा से प्रतिरोध बेहद कम है।
कार का चेसिस कार्बन फाइबर का बना है जो बेहद हल्का होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो