script

गूगल करेगा सबसे पहले भारत में फोन लॉन्च

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

गूगल धीरे-धीरे अपने कारोबार में इजाफा कर रहा है। वह दिन ब दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है।

सन फ्रांसिको। गूगल धीरे-धीरे अपने कारोबार में इजाफा कर रहा है। वह दिन ब दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। अब वह मोबाइल के उभरते बाजार को देखते हुए कम कीमत वाला स्मार्ट फोन बना रहा है।

गूगल ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुन्दर पिचाई ने कहा कि इस फोन को बेसिक फीचर के साथ तैयार किया जा रहा है जिसमें एफ एम रेडियो, करीब पांच इंच की स्क्रीन होगी।

उन्होंने कहा कि इस फोन की कीमत लगभग 6000 रूपए रहेगी। फोन को पूरे विश्व में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन सबसे पहले इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

सुन्दर ने कहा कि भारत में गूगल सस्ती टेलीकॉम सेवाओं के लिए कार्य कर रहा है, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो