scriptHappy Rose Day 2023 : send love messages, quotes, photos to your love | Rose Day : रोज डे पर इन खास मैसेजस से कह सकते हैं दिल की बात | Patrika News

Rose Day : रोज डे पर इन खास मैसेजस से कह सकते हैं दिल की बात

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 09:17:32 am

Submitted by:

Namita Kalla

Valentine's Day 2023 : वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है। आज 7 फरवरी को इस प्यार के सप्ताह का पहला दिन है। यह दिन रोज डे कहलाया जाता है। अगर इस रोज डे पर आपको प्यार भरे शब्द की कमी महसूस हो रही है तो फिक्र ना करें । हमने खास आपके जज्बात को ध्यान में रखते हुए कुछ शब्द पिरोये है जो आपके दिल का हाल एक मैसेज (message) से आपके प्रेमी (love) तक पहुंचा देगा।

valentine_day_wish_3.jpg
Happy Rose Day

Rose Day : वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है। आज 7 फरवरी को इस प्यार के सप्ताह का पहला दिन है। यह दिन रोज डे कहलाया जाता है। आज सुबह से ही किसी को गुलाब पाने का इंतज़ार रहेगा तो किसी को गुलाब देने की बेकरारी। हर एक प्यार के रिश्ते से जुड़े अलग अलग रंग के गुलाब होते हैं। इन सब में लाल रंग के गुलाब का कइयों को इंतज़ार रहता है। प्यार और पैशन का पैगाम लेकर आता है यह लाल गुलाब। इस बात का ध्यान रखना होगा कि सिर्फ गुलाब से बात नहीं बनेगा। जब तक शब्दों का सहारा न हो तब तक प्यार का इजहार अधूरा लगता है। अगर इस रोज डे पर आपको प्यार भरे शब्द की कमी महसूस हो रही है तो फिक्र ना करें। हमने खास आपके जज्बात को ध्यान में रखते हुए कुछ शब्द पिरोये है जो आपके दिल का हाल एक मैसेज (message) से आपके प्रेमी तक पहुंचा देगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.