1. अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लोमौसम मैं रंग घुलने वाला है 2. पार्टी दोस्त के मोहल्ले में रखोगेतो मेहमान नवाजी के लिएदोस्त तो आएगाऔर तुम्हे रंग भी लगाएगा
3. राज, अगर वो तुमसे प्यार करती है तो वोफूलों वाली होली खेलेगी- हर्बल होली4. टॉक्सिक रंग से होली खेलने वाले को लूज़र कहते हैं ।और हर्बल होली खेलने वाले को बाजीगर कहते हैं।
5. टॉक्सिक कलर्स के ज़माने गुज़र गए जनाबअब हर्बल गुलाल से ही काम चला लीजिये आप 6. रंग बरसाने के ज़माने गुजर गए जनाबअब चुटकी वाली होली से ही काम चला लीजिये आप
7. तेरे गालों की रंगीन मस्तियाँतेरी होली पर बेपरवाह गुस्ताखियाँतेरे झुल्फों में रंगों की अंगड़ाइयांतुझे रंग लगाऊंगा मैं - जब तक है जान, जब तक जान 8. रिश्ते सिर्फ खून से नहीं होतेत्यौहार साथ मानाने से भी बनते हैं
9. होली तो बहुत लोग खेलते हैंपर बरसाने वाली होली कोई नहीं खेल सकताक्यूंकि किसी के पास नन्दलाल जो नहीं है 10.सत्तर घंटे सिर्फ सत्तर घंटे है तुम्हारे पासउसके बाद बोल देना हैप्पी होली
Namita Kalla