5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Iodine-Rich Foods: थाइरोइड ग्लैंड के लिए जरूरी हैं ये आयोडीन-रिच फ़ूड

Iodine-Rich Foods: हमारे शरीर में थायरॉयड ग्लैंड गर्दन के निचले हिस्से में दबी होती है। कई बार यह बढ़ जाती है और सूजन को जन्म देती है जिसे गोइटर कहा जाता है। थायरॉयड की इस सूजन को हाइपरथायरायडिज्म (एक अति सक्रिय थायराइड), हाइपोथायरायडिज्म (एक अंडरएक्टिव थायराइड), थायराइड नोड्यूल की उपस्थिति, या यहां तक कि थायराइड कैंसर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। यहां हमने कुछ फूड्स बताएं है जो आयोडीन में हाई हैं और थायरॉयड हेल्थ में योगदान दे सकते हैं :

2 min read
Google source verification
iodine7.jpg

Iodine-Rich Foods: हमारे शरीर में थायरॉयड ग्लैंड गर्दन के निचले हिस्से में दबी होती है। कई बार यह बढ़ जाती है और सूजन को जन्म देती है जिसे गोइटर कहा जाता है। थायरॉयड की इस सूजन को हाइपरथायरायडिज्म (एक अति सक्रिय थायराइड), हाइपोथायरायडिज्म (एक अंडरएक्टिव थायराइड), थायराइड नोड्यूल की उपस्थिति, या यहां तक कि थायराइड कैंसर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

iodine5.jpg

Iodine-Rich Foods: थायरॉयड ग्लैंड हाई मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। थाइरोइड हेल्थ के लिए आयोडीन एक आवश्यक है मिनरल है। यहां हमने कुछ फूड्स बताएं है जो आयोडीन में हाई हैं और थायरॉयड हेल्थ में योगदान दे सकते हैं :

iodine.jpg

Dairy Products: दूध, दही और पनीर आयोडीन के अच्छे स्रोत हैं। अपनी डाइट में इन डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करने से आयोडीन की कमी पूरी की जा सकती है और साथ ही थायरॉइड फ़ंक्शन और सेहत में योगदान दे सकते है।

iodine3.jpg

Eggs: अपनी डाइट में अंडे शामिल करने से बॉडी आयोडीन लेवल सही रखने में मदद मिलती है। इससे थायराइड की फंक्शनिंग बराबर होने के साथ ही मेटाबोलिज्म भी मेन्टेन रहता है। इसलिए हो सके तो अंडे को अपने आहार में शामिल करें।

iodine2.jpg

Iodine Salt: आयोडीन युक्त नमक हमारा रोजमर्रा वाला टेबल नमक है जो आयोडीन से भरपूर होता है। खाना बनाने में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करने से बॉडी को पर्याप्त आयोडीन मिल सकता है। थायरॉयड हेल्थ सही रखने का यह एक आसान और असरदार तरीका है।    

cranberry.jpg

Cranberry: क्रैनबेरी एक ऐसा फल है जिसमें आयोडीन होता है। क्रैनबेरी का सेवन या क्रैनबेरी से बने प्रोडक्ट्स को अपने फूड्स में शामिल करना आयोडीन के सेवन में योगदान कर सकता है और थायराइड स्वास्थ्य का समर्थन कर सकता है।