scriptमारूति का 1 लाख कारों का “टोटल रिकॉल” | maruti to recall 1 lakh cars | Patrika News

मारूति का 1 लाख कारों का “टोटल रिकॉल”

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति 1 लाख कारों को वापस बुलाने जा रही है।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी कंपनी अपनी 1,03,311 कारों को रिकॉल करने जा रही है। इसका कारण फ्यूल फिलर नेक में पाई जाने वाली खामी को बताया जा रहा है।

मारूति के डीलर यह फ्यूल फिलर नेक मुफ्त में बदलेंगे।

इस रिकॉल में मारूति कीे स्विफ्ट, डिजायर और अर्टिगा मॉडलों की कारों को बदला जाने वाला है।

इन कारों का उत्पादन 12 नवंबर 2013 से 4 फरवरी 2014 के बीच किया गया है।

मारूति सुजुकी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने स्विफ्ट की 42,237, डिजायर की 42,481 और अर्टिगा की 13,593 कारों को रिकॉल किया है।

नए फ्यूल फिलर नेक डीलरों की वर्कशॉप पर भेजे जा रहे हैं।

क्या थी समस्या इस खामी की वजह से
इस खामी की वजह से वाहनों में ईधन की दुर्गध और कुछ परिस्थितियों में ईधन लीकेज की समस्या हो सकती है। ऎसा उस स्थिति में होगा जब “आटो कट ऑफ स्तर” से ऊपर ईधन भर जाएगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी
कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों ने 12 नवंबर 2013 के बाद गाड़ी खरीदी है वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर डालकर रिकॉल के संबंध में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

इससे पहले मारूति सुजुकी ने 2010 में ए-स्टार मॉडल की करीब एक लाख गाडियां रिकॉल की थी। वहीं, पिछले साल अक्तूबर में भी कंपनी स्विफ्ट, अर्टिगा, डिजायर और ए-स्टार की कुल 1,492 कारें वापस मंगा चुकी है।






loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो