scriptUNION BUDGET 2021: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट पेश करने के दौरान क्यों पहनी बंगाल की ‘लाल पाड़’ साड़ी, जानिए इसके पीछे की खास वजह | Nirmala Sitharaman wore 'Lal Paad' saree while presenting the budge | Patrika News
Lifestyle News

UNION BUDGET 2021: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट पेश करने के दौरान क्यों पहनी बंगाल की ‘लाल पाड़’ साड़ी, जानिए इसके पीछे की खास वजह

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने बजट पेश करने से पहले एक ग्रुप फोटो खिंचवाई थी
संसद में बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ‘लाल पाड़’ साड़ी बनी आकर्षण का केन्द्र

Feb 01, 2021 / 06:53 pm

Pratibha Tripathi

Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यह तीसरी बार बजट पेश किया। इस बार के बजट पेश करने के दौरान उनका लुक हर किसी को बेहद ही पसंद आया। क्योंकि आज के दिन (Budget 2021) उन्होने ऐसी साड़ी पहनी थी जो हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी लेकिन सबसे मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर आज ही के दिन उन्होनें रेशम की लाल और सफेद रंग की साड़ी का चयन क्यों किया। बजट प्रस्तुत रने की प्रक्रिय से पहले फोटो सेशन किया गया। जो यहां कि एक खास परंपरा में से एक है। उन्होने वित्त मंत्रालय के अन्य सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने संसद में बजट पेश किया। आपको बता दें कि इस बजट पेश करने के दौरान निर्मला गोल्डन बॉर्डर और ऑफ-व्हाइट डिटेलिंग के साथ लाल साड़ी पहने हुए नजर आई। इस साड़ी को बंगाल में ‘लाल पाड़’ साड़ी कहा जाता है।यह साड़ी को महिलाएं बंगाल में शुभ अवसरों पर पहनती हैं।

यह भी पढ़ें
-

Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, सभी शिफ्टों में कर सकेंगी काम, मिलेगी पर्याप्त सुविधाएं

और आज का दिन भी काफी खास दिन होने के कारण निर्मला लाल और सफेद रंग की इस साड़ी को पहने नजर आई। निर्मला सीतारमण ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिये सोने की चेन, ड्रॉप ईयर रिंग्स के साथ चूड़िया पहनी हुई थीं। कहा जाता है कि यह बंगाली लाल साड़ी एक विशेष साड़ी है जिसे धार्मिक समारोहों और पवित्र अवसरों पर पहना जाता है। इससाड़ी का विशेष महत्व बंगाल केअलावा झारखंड में भी काफी है। इस साड़ी को दुर्गा पूजा, पूजा अनुष्ठान, सिंदूर खेला जैसे अवसरों पर पहना जाता है। आमतौर पर यह साड़ी सफेद या ऑफ व्हाइट कलर की होती है, जिसमें एक चौड़ी लाल बॉर्डर होती है जो इसे एक अलग सुंदरता प्रदान करती है।

Home / Lifestyle News / UNION BUDGET 2021: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट पेश करने के दौरान क्यों पहनी बंगाल की ‘लाल पाड़’ साड़ी, जानिए इसके पीछे की खास वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो