scriptSelfie craze खत्म कर सकता है आपका रोमांटिक रिलेशन, नई रिसर्च का दावा! | Selfies Hurt Relationships: Study | Patrika News

Selfie craze खत्म कर सकता है आपका रोमांटिक रिलेशन, नई रिसर्च का दावा!

Published: Apr 01, 2016 11:25:00 am

क्या आप सेल्फी के हद से ज्यादा शौकीन हैं, कोई घंटा इसके बिना नहीं गुजरता, तो हो जाएं सावधान…

selfie can break relationship

selfie can break relationship


क्या आप सेल्फी के हद से ज्यादा शौकीन हैं, कोई घंटा इसके बिना नहीं गुजरता, तो हो जाएं सावधान…

Study: महिलाओं के दिमाग में होती है Rape fantasy, चाहती हैं पुरुष करें ऐसा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छा है, लेकिन इसकी अति आपकी लव लाइफ का द एंड कर सकती है। जी हां एक नई रिसर्च के अनुसार जो लोग हद से ज्यादा सेल्फी पोस्ट करते हैं, उनके रोमांटिक रिश्तों में खटास आने लगती है, बल्कि टकराव भी होने लगता है। तस्वीरें पोस्ट करने के पागलपन से आप खो
सकते हैं अपना प्रेमी या फिर प्रेमिका।

रिसर्च का नतीजा चौंकाने वाला
रिसर्च टीम ने अध्ययन में पाया कि ज्यादातर लोग तारीफ सुनने की चक्कर में सेल्फी पर सेल्फी डालते हैं। वह हर अच्छी दिखने वाली फोटो को सोशल मीडिया पर अपडेट करते हैं। इसी के चलते कई बार रिश्तों में बेवजह का शक पैदा होने लगता है। यह रिसर्च 18 से 62 साल के 420 इंस्टाग्राम यूजर्स पर की गई। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के अनुसार, कोई व्यक्ति सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अधिक सेल्फी डाल रहा है तो इससे उनके प्रेम संबंधों में खटास आने की संभावना अधिक है। इस शोध में इंस्टाग्राम सेल्फी पोस्ट करने के व्यवहारों और प्रेम संबंधों में आए टकराव के बीच संबंध मिले। इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट करने के व्यवहार से लोगों में ईष्या और टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसा रिसर्च करने वालों का दावा है। गौरतलब है कि यह शोध पत्रिका साइबर साइकोलॉजी, बिहेवियर एंड सोशल नेटवर्किंग में प्रकाशित किया गया।

सेल्फी से आखिर क्यों टूट रहे रिश्ते
कई बार आपके प्रेमी को यह पसंद नहीं आता कि कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करे। कुछ कमेंट ऐसे भी होते हैं, जो आपके प्रेमी या प्रेमिका को बिलकुल नागवार गुजरते हैं। सेल्फी के कारण ईगो प्रॉब्लम भी देखने में आ रही है। जिससे रिश्ते खराब हो रहे हैं। एक सर्वे में यह बात सामने आई कि लड़कियों की
सेल्फी पर लड़कों की तुलना में अधिक लाइक आना ब्रेकअप की बड़ी वजह बनता जा रहा है। तो फिर सेल्फी लीजिए मजे से लेकिन पोस्ट करिए जरा संभलकर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो