दूसरी ओर अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद पद्मावती संभाग, त्रिशला माता संभाग की इन महिला सदस्यों ने इस मौके पर घोषणा की कि घर में कामकाजी महिलाओं को बारिश के छाते और रेनकोट देंगी। इस मौके पर सोनल, नेहा, मिली, रानी, रोशनी, सोनाली, श्रुति, नम्रता, रिचा, रोनक, सुप्रिया, शिल्पा, रिंकी, पिंकी, अदिती, प्रेरणा, समीक्षा, हर्षू आदि मौजूद रहीं।
रेड कार्पेट- थीम पर किटी पार्टी
ग्लैमरस ग्रुप की गल्र्स ने खूबसूरत ड्रेसेस में रैंप वॉक किया। होस्ट रजनी व्यास ने बताया कि ग्रुप के सदस्य रेड कार्पेट थीम को लेकर बहुत उत्साहित थे। पार्टी में निशिता सिंह, श्वेता जैन, सुधा, तोशिबा खरे, नीता पासपोल, बंटी, अनामिका शर्मा, रेनू यादव, मोनिका यादव, पलक मालवीय, दीप्ति जयप्रकाश, रश्मि अग्रवाल, वंशिका तलरेजा, एकता सिंह थीं।
रैंप वॉक और डांस - वहीं दूसरी ओर भोपाल शहर के एक होटल में ब्यूटी आइकान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलरफुल गाउन में सभी महिलाओं ने रैंपवॉक कर स्टेज पर जलवा बिखेरा।
ब्यूटी क्लब कि मेंबर इला द्विवेदी ने बताया कि ब्यूटी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली 27 ब्यूटीशियन को यहां सम्मानित किया गया, जो अपनी मेहनत, लगन व क्रिएटिविटी से हर इंसान को परफेक्ट लुक देती हैं।
दीपेश तिवारी