Published: Jun 10, 2023 12:45:37 pm
दीपेश तिवारी
- बैंकों में जमा हुए बंद होने वाले 2000 के नोटों का क्या करेगी RBI?...
साल 2016 में 1000 व 500 रुपए के नोट को बंद किए जाने के बाद अबकि बार 2000 रुपए के नोट बैंकों द्वारा वापस लिया जाना शुरु कर दिया गया है। दरअसल 2000 की नोटबदली शुरू हुए कुछ सप्ताह का समय हो गया है। ऐसे में बैंकों में अब तक करीब 50 फीसदी 2000 के नोट भी पहुंच चुके हैं। वहीं जब से नोटबदली की यह प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से लोग लगातार बैंकों में नोट ला रहे हैं और जहां कुछ इन्हें जमा करवा रहे हैं तो वहीं कुछ इन्हें बदलवा रहे हैं। ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में बताया था कि लगभग 1.80 लाख करोड़ 2000 नोट बैंकों में वापस आए हैं।