चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से शुक्रवार को मुलाकात कर रेल से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।
सांसद कस्वां ने बताया कि सरदारशहर-रतनगढ़ रेल लाइन ट्रैक लगभग पूरा हो गया है सिर्फ तीन किमी बाइपास जो रतनगढ़ के बाहर से निकलेगा। इसकी वजह से काम रुका पड़ा है। पिछले रेल बजट में इस कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे और भूमि का भी आवंटन कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने भी रेलवे को पत्र भेज दिया है। लेकिन यह कार्य फिलहाल धीमी गति से चल रहा है।
मंत्री सिन्हा ने कहा कि जमीन आवंटन के बाद रेलवे ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस माह में बाइपास के टेंडर व कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे और मई 2016 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने सादुलपुर आरओबी व सुरतपुरा-हनुमानगढ़ रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया। कस्वा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस रेल लाइन पर अभी सिर्फ गोगामेड़ी तक ट्रेन संचालित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है जबकि गोगामेड़ी से हनुमानगढ़ तक टै्रक पूरी बन कर तैयार है। उन्होंने शीघ्र ही शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
चूरू में लगे स्वचालित सीढिय़ां
सांसद ने मंत्री से मांग की है कि चूरू रेलवे स्टेशन के पैदल पार पथ पर स्वचालित सीढिय़ां लगाई जाए। ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। चूरू लोकसभा क्षेत्र के कुछ रेलवे स्टेशन अभी विकलांग व्यक्तियों के लिए पूर्ण सुविधायुक्त नहीं है। उन्हें एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में परेशानी होती है। जिले के सभी रेलवे स्टेशन विकलांगों के लिए सुविधाजनक बनाया जाए।