वनवास के दौरान लंका का राजा रावण ने माता सीता का हरण कर लिया। और फिर उन्हें पुष्पक विमान पर बैठा कर लंका ले गया।
भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ सीता की खोज में दर दर भटक रहे थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात हनुमान से हुई थी।
सीता को वापस पाने के लिए राम ने हनुमान, विभीषण और वानर सेनाओं की सहायता से लंका पर चढ़ाई की और वहां के राजा रावण को पराजित किया।