लखनऊ

प्रदेश के एक करोड़ उपभोक्ता 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का उठा सकेंगे फायदा, आज से ओटीएस योजना लागू

प्रदेश के एक करोड़ उपभोक्ता अब 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकेंगे। यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) एक मार्च से घरेलू और नवकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस यानी कि एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रहा है।

लखनऊMar 01, 2021 / 09:40 am

Karishma Lalwani

प्रदेश के एक करोड़ उपभोक्ता 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का उठा सकेंगे फायदा, आज से ओटीएस योजना लागू

लखनऊ. प्रदेश के एक करोड़ उपभोक्ता अब 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकेंगे। यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) एक मार्च से घरेलू और नवकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस यानी कि एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रहा है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योजना के तहत गांव और शहरी इलाकों में घरेलू और निजी नलकूप इस्तेमाल करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। योजना 15 मार्च तक चलाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को 31 जनवरी, 2021 तक के उनके पेंडिंग बिल का 30 फीसदी (जिसमें सरचार्ज भी शामिल है) की जानकारी देनी होगी। इसी के साथ 31 जनवरी के बाद से मासिक बिल भी जमा करने होंगे।
31 जनवरी तक लगे सरचार्ज से मिलेगी राहत

ओटीएस योजना के तहत सभी मूल बकाया राशि और नए मासिक बिल को 31 मार्च, 2021 तक जमा करने पर उपभोक्ता को 31 जनवरी, 2021 तक लगे सरचार्ज से राहत मिलेगी। सभी भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ कार्यालय, सीएससी में करा सकते हैं। उपभोक्ता खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक और वायरस ने दी दस्तक, आंतें सड़ने से हुई कई जानवरों की मौत, बेहद खतरनाक है यह संक्रमण

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का अहम फैसला, छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.