लखनऊ

राजभवन की खूबसूरती देख अभिभूत हुये आगन्तुक देखें तस्वीरें

4 Photos
Published: February 25, 2019 08:40:18 pm
1/4

राजभवन आने वाले आगुन्तकों ने मुख्य प्रांगण के समक्ष स्थित सफेद संगमरमर की बारादरी, मुख्य भवन के समीप लाॅन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के आकार के सुन्दर फव्वारे, गुलाब वाटिका, कैक्टस हाउस तथा विभिन्न प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधों की धन्वन्तरि वाटिका और राजभवन के उद्यान देखें। आगुन्तक राजभवन की हरियाली एवं शांत वातावरण को देख अभिभूत हुये तथा अपने परिजनों सहित फोटोग्राफी भी की।

2/4

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने फूलों के मौसम में राजभवन के उद्यान को आम आगन्तुकों के लिये दिनांक 25 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक प्रतिदिन अपरान्ह 3.30 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिये हैं।

3/4

राजभवन में प्रवेश करने के लिये सुरक्षा की दृष्टि से आगन्तुकों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के पश्चात् ही आगुन्तक राजभवन के गेट नं0 3 (तोप वाले गेट के बगल) से प्रवेश कर सकेंगे।

4/4

परिजनों सहित फोटोग्राफी भी की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.