scriptDev Deepawali 2019 : राजधानी में 4000 श्रद्धालु 6 लाख दीप गोमती किनारे करेंगे दीपदान | 12 november dev diwali celebration in hindi | Patrika News

Dev Deepawali 2019 : राजधानी में 4000 श्रद्धालु 6 लाख दीप गोमती किनारे करेंगे दीपदान

locationलखनऊPublished: Nov 11, 2019 08:55:22 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

रोशन होगा झूलेलाल घाट

Dev Deepawali 2019 : राजधानी में 4000 श्रद्धालु 6 लाख दीप गोमती किनारे करेंगे दीपदान

Dev Deepawali 2019 : राजधानी में 4000 श्रद्धालु 6 लाख दीप गोमती किनारे करेंगे दीपदान

लखनऊ। मनकामेश्वर घाट पर दो दिवसीय देव-दीपावली महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से प्रारम्भ हुआ।आज रात्रि कालीन की महाकाल आरती की ज्योति से कल दीप प्रज्ज्वलित किये। जाएंगे।कल महोत्सव में लगभग 4000 श्रद्धालुओं द्वारा 6 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे ।जिन्हें 200 स्वयंसेवकों द्वारा समायोजित किया ।जाएगा .महोत्सव में नैमिषारण्य के संतों सहित सभी अनेक सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं का आगमन होगा।कार्यक्रम राजधानी के प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र -छात्राओं संस्थाओं के समाज सेवी सहभागिता करेगा। महोत्सव में मंच पर राम दरबार सजेगा जहां अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।
वही दूसरी तरफ भी सनातन महासभा की ओर से देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदि गंगा मां गोमती महा आरती एवं सामाजिक समरसता महा समागम का आयोजन 12 नवंबर दिन मंगलवार को सांय 6:00 से झूलेलाल पार्क सनातन घाट निकट हनुमान सेतु के पास किया जायेगा।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि देव दिवाली के अवसर पर झूलेलाल घाट हजारों दीपों से जगमगायेगा आरती में भाग लेने वाले लोगों को दीपक संस्था द्वारा निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री माननीय डॉ. महेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो